जयपुर : विधानसभा उपचुनाव में सभी 7 सीटों पर भाजपा ने सत्ता और संगठन के स्टार प्रचारकों की फौज मैदान में उतार दी है. बुधवार को प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने 34 मंत्री, विधायक, सांसद और प्रदेश पदाधिकारियों का प्रवास कार्यक्रम जारी किया.
सत्ता और संगठन मैदान में :भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने बताया कि उपचुनावों को लेकर भाजपा संगठन और सत्ता दोनों में बेहतर तालमेल बनाकर चल रही है. सत्ता के मंत्रीगण जहां आमजन तक सरकार की योजनाओं को पहुंचा रहे हैं, वहीं संगठन के पदाधिकारी भाजपा की रीति और नीति जन-जन तक पहुंचा रहे हैं. ऐसे में उपचुनावों में भाजपा कार्यकर्ता के साथ सरकार के मंत्रीगण और संगठन के पदाधिकारी आमजन के साथ मिलकर कमल के फूल के लिए कार्य कर रहे हैं. भाजपा संगठित होकर कार्य कर रही है, इससे उपचुनावों में भाजपा प्रत्याशियों की जीत निश्चित होगी.
भाजपा ने उतारी स्टार प्रचारकों की फौज. (ETV Bharat) इसे भी पढ़ें-Rajasthan: दीया कुमारी ने अलवर में किया दावा, भाजपा को वोट मतलब क्षेत्र के विकास की गारंटी
बगड़ी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष भले ही झूठ बोलकर भ्रम फैलाने की कोशिश करे, लेकिन प्रदेश की जनता अब उनके भ्रम में आने वाली नहीं. 5 साल जिस तरह से कांग्रेस ने कुशासन दिया, उसके बाद जनता ने उन्हें सबक सिखाते हुए सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया है और इस बार भी उपचुनाव में कांग्रेस को जनता मुंहतोड़ जवाब देगी. उन्होंने कहा कि सभी सात सीटों पर भाजपा का कमल खिलने जा रहा है. कांग्रेस बौखला गई है, इसीलिए अब अनर्गल बयानबाजी कर रही है.
इनका यहां रहेगा प्रवास :विधानसभा उपचुनावों को लेकर प्रवास कार्यक्रम के दौरान गुरुवार 7 नवंबर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ चौरासी विधानसभा में प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार-प्रसार करेंगे. वहीं, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव रामगढ़, भागीरथ चौधरी रामगढ़ और दौसा में भाजपा के लिए मतदान की अपील करेंगे. इसी तरह दौसा विधानसभा में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम, भाजपा प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी, अजीत माण्डन और महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष रक्षा भंडारी प्रचार-प्रसार करेंगे. झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, मंत्री मदन दिलावर, अविनाश गहलोत, सुमित गोदारा, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत और भाजपा प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनिया, खींवसर विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, ओटाराम देवासी, सुरेश रावत और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अशोक सैनी प्रवास करेंगे.
इसे भी पढ़ें-Rajasthan: विधानसभा उपचुनाव : भाजपा के स्टार प्रचारक मैदान में, राजे की दूरी पर बोले राठौड़- राट्रीय उपाध्यक्ष हैं, जल्द दिखेंगी
इसी तरह अलवर के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, सरकार के मंत्री गौतम दक, भाजपा प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला और महेंद्र कुमावत, देवली-उनियारा विधानसभा में मंत्री हीरालाल नागर, भाजपा महामंत्री दामोदर अग्रवाल और विधायक जितेंद्र गोठवाल भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करेंगे. चौरासी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रदेश मंत्री मिथलेश गौतम और युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची तथा सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड, मंत्री हेमंत मीणा, विधायक श्रीचंद कृपलानी, प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा और अंकित चेची भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में अधिक से अधिक मतदान की अपील करेंगे.