चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दो दिनों में सघन प्रचार अभियान चलाएगी. दो दिनों तक पार्टी के अनेक बड़े नेता रोड शो और जनसभाओं के जरिए अपनी पूरी ताकत झोंकेंगे. अब तक रैलियों, सभाओं और डोर टू डोर हुए प्रचार के बाद मिल रहे फीडबैक से भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है और इस उत्साह को और बढ़ाने के लिए पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती, इसलिए 3 अक्टूबर शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थमने तक भाजपा के प्रदेश के बड़े नेता, दूसरे राज्यों के मंत्री और मुख्यमंत्री तथा केंद्रीय मंत्री जनता के बीच लगातार पहुंचकर भाजपा की सरकार तीसरी बार बनाने की अपील करेंगे.
चुनाव प्रचार में दो दिन बाकी: पिछले लगभग एक महीने में लगभग सौ से अधिक जनसभाएं प्रमुख नेताओं की हो चुकी है, जिसके जरिए भाजपा ने माहौल को अपने पक्ष में करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अनेक रैलियां और रोड शो के माध्यम से अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना चुके हैं और कांग्रेस को अनेक मुद्दों पर घेरने में कामयाब भी हो चुके हैं. खासकर पर्ची और खर्ची से नौकरी देने और दलितों का अपमान करने पर कांग्रेस को बुरी तरह घेरा गया.
बीजेपी ने 150 के करीब की रैली: चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया, चुनाव सह प्रभारी बिप्लब कुमार देब और प्रदेश सह प्रभारी सुरेन्द्र नागर, संगठन मंत्री फणींद्र नाथ शर्मा आदि नेताओं ने जो रणनीति बनाई, उस पर चलते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली सहित आसपास के प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों सहित तमाम स्टार प्रचारकों ने अब तक करीब 150 से अधिक रैलियां की.
तीसरी बार बीजेपी सरकार का दावा: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने एक एक दिन में 4 -4 रैलियां भी की, तो केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव लगभग अब तक आधा-आधा दर्जन से अधिक रैलियां हरियाणा के विभिन्न विधानसभाओं में कर भाजपा के लिए वोट करने की अपील कर चुके हैं. इससे भाजपा एक मैसेज जनता में देने में कामयाब होती दिखी कि तीसरी बार भी भाजपा सरकार बनाने जा रही है.