उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन,अमित शाह अमेठी में करेंगे रोड शो - Amit Shah road show in Amethi - AMIT SHAH ROAD SHOW IN AMETHI

अमेठी में दोबारा अपनी जीत दोहराने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. गृह मंत्री अमित शाह रविवार को अमेठी में बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी के लिए रोड शो करेंगे. इस रोड शो को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

Etv Bharat
अमित शाह अमेठी में करेंगे रोड शो (Etv Bharat reporter)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 12:30 PM IST

अमेठी:यूपी की चर्चित सीट अमेठी बीजेपी के लिए साख का सवाल बन गई है. यूपी सीएम चुनाव के दौरान दो बार अमेठी में प्रचार के लिए आ चुके है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लगभग एक माह से अमेठी में प्रचार कर रही है. प्रचार के अंतिम दिन केंद्रीय गृहमंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रविवार को दोपहर अमेठी आ रहे है. अमित शाह बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी के लिए अमेठी में रोड शो करेंगे.

यूपी की सीट में शुमार अमेठी में बीजेपी की जीत दोहराने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. यूपी सीएम डिप्टी सीएम राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित बीजेपी के बड़े कद्दावर नेता अमेठी में प्रचार कर चुके है. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गृह मंत्री अमित शाह रविवार को अमेठी आ रहे है. अमित शाह यहां बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी के लिए रोड शो करेंगे. बीजेपी प्रवक्ता चंद्र मौली सिंह ने उक्त आशय की प्रेस नोट जारी कर बताया, कि रविवार को अमेठी में दोपहर 2:00 बजे भाजपा प्रत्याशी स्मृति जूबिन इरानी के दोबारा ऐतिहासिक विजय के लिए रोड शो करेंगे.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का रोड शो रामलीला मैदान अमेठी से शुरू होकर राजर्षि रणन्जय तिराहा होते हुए, गांधी चौक होते हुए, सगरा तिराहा होते हुए, राजेश मसाला फैक्ट्री मोड निकट ट्रांसफार्मर पर समापन होगा. उन्होंने बताया, कि रोड शो को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. रोड शो में भारी संख्या में अमेठी वासी शामिल होंगे.

इसे भी पढ़े-आज शाम थम जाएगा पांचवें चरण का प्रचार, 144 प्रत्याशी घर-घर जाकर बजा सकेंगे घंटी - Lok Sabha Election 2024

रोड शो को लेकर रुट डायवर्ट किये जायेंगे:अमेठी पुलिस ने जारी प्रेस नोट में बताया है, कि लोक सभा समान्य निवार्चन के दृष्टिगत 18 मई को अमित शाह गृहमंत्री भारत सरकार के जनपद के अमेठी कस्बे में जनसभा एवं रोड शो के चलते अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु दिनांक 18 मई को दोपहर 12.00 बजे से कस्बा अमेठी की ओर जाने वाले भारी वाहनों और हल्के वाहनों वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट कराये जायेंगे.

गौरीगंज की तरफ से कस्बा अमेठी की तरफ जाने वाले भारी वाहन महिला थाना मोड़ से सुल्तानपुर रोड पर डायवर्ट किये जायेंगे. वही, मुंशीगंज की तरफ से कस्बा अमेठी की ओर जाने वाले भारी वाहन मुंशीगंज चौराहा, से सुल्तानपुर और गौरीगंज की ओर डायवर्ट किया जायेगा. सुल्तानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन को परितोष बार्डर से गौरीगंज-रायबरेली मार्ग पर डायवर्ट किये जायेंगे.

पीपरपुर की तरफ से कस्बा अमेठी की ओर जाने वाले भारी वाहन को दुर्गापुर चौराहे से सुल्तानपुर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा.रामगंज की तरफ से कस्बा अमेठी तरफ आने वाले भारी वाहन को सोनारी मोड़ और छीड़ा बार्डर से सुल्तानपुर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा.संग्रामपुर की तरफ से कस्बा अमेठी की ओर आने वाले भारी वाहन को परसोइया बार्डर से सुल्तानपुर हाईवे की तरफ डायवर्ट किया जायेगा.ककवा की तरफ से कस्बा अमेठी में आने वाले भारी वाहन को गौरीगंज की तरफ डायवर्ट किया जायेगा.अन्तू की तरफ से कस्बा अमेठी में आने वाले भारी वाहन को अमेठी बाईपास से ही डायवर्ट किया जायेगा. कार्यक्रम में आने वाले भारी वाहनों को पार्किंग स्थल तक आने दिया जाएगा.

यह भी पढ़े-शाह का तंज- 'लालू बेटे और ममता भतीजे को बनाना चाहती हैं CM, अपने बेटे को PM बनाने के लिए सोनिया भी परेशान' - Amit Shah Raebareli

ABOUT THE AUTHOR

...view details