मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण में हादसा हो गया. बीजेपी जिला अध्यक्ष की कार और ऑटो में टक्कर हो गई. जिस घटना में कार सवार बीजेपी के ढ़ाका के संगठनिक जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी और ऑटो में सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई.
मोतिहारी में BJP अध्यक्ष की कार दुर्घटनाग्रस्त : घटना के बाद बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी ने घायल होने के बावजूद सभी ऑटो सवार घायलों को अपनी गाड़ी से मधुबन सीएचसी लेकर पहुंचे. जहां सभी का इलाज चल रहा है. घटना मधुबन थाना क्षेत्र में लाही पोखर के पास की है.
ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा : मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा के ढ़ाका संगठनिक जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी शिवहर से अपनी गाड़ी से मधुबन आ रहे थे. इसी दौरान एक ऑटो बाएं साइड से उनकी गाड़ी को ओवर टेक करके निकल रही थी. ओवर टेक करने के क्रम में ऑटो ने उनकी गाड़ी को बाएं साइट से रगड़ते हुए टक्कर मारा. जिस घटना में ऑटो पलट गयी.
घायलों के सीएचसी में भर्ती कराया गया : ऑटो के पलटने से उसमें सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना में जिलाध्यक्ष भी घायल हुए हैं. घायल होने के बावजूद जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी ने अपनी गाड़ी से सभी को मधुबन सीएचसी में भर्ती कराया, जहां दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.