सवाई माधोपुर: राजस्थान में सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र में नगर परिषद वार्ड नंबर 55 के उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस पार्टी को करारी हार मिली. गुरुवार को नगर परिषद के वार्ड नंबर 55 में पार्षद पद के लिए उपचुनाव का मतदान हुआ. चुनाव में कुल 67.63% मतदान हुआ, जिसके बाद शुक्रवार को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया गया.
जिसमें वार्ड नंबर 55 से निर्दलीय प्रत्याक्षी जय प्रकाश सांवरिया ने भाजपा व कांग्रेस पार्टी को शिकस्त दी. नगर परिषद के वार्ड नंबर 55 के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी हरीबाबू जीनगर तीसरे नंबर पर रहे. वहीं, भाजपा से बागी प्रत्याशी जयप्रकाश सांवरिया ने 361 मत हासिल कर 176 मतों से जीत हासिल की. उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के महेश चंदेल ने 155 वोट हासिल किए और दूसरे नंबर पर रहे. जबकि सत्ताधारी पार्टी भाजपा के प्रत्याशी हरीबाबू जीनगर को 144 मत प्राप्त हुए और पार्षद उपचुनाव में वे तीसरे नंबर पर रहे. वहीं, निर्दलीय प्रत्याक्षी गणेश नायक को 54 वोट मिले.