राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नगर परिषद उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याक्षी ने मारी बाजी, भाजपा-कांग्रेस की करारी हार - MUNICIPAL BY ELECTION

सवाई माधोपुर में नगर परिषद वार्ड नंबर 55 के उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याक्षी जय प्रकाश सांवरिया 176 मतों से हुई जीत.

Municipal By Election
उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याक्षी की जीत (ETV Bharat Sawai Madhopur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 10, 2025, 3:26 PM IST

सवाई माधोपुर: राजस्थान में सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र में नगर परिषद वार्ड नंबर 55 के उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस पार्टी को करारी हार मिली. गुरुवार को नगर परिषद के वार्ड नंबर 55 में पार्षद पद के लिए उपचुनाव का मतदान हुआ. चुनाव में कुल 67.63% मतदान हुआ, जिसके बाद शुक्रवार को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया गया.

जिसमें वार्ड नंबर 55 से निर्दलीय प्रत्याक्षी जय प्रकाश सांवरिया ने भाजपा व कांग्रेस पार्टी को शिकस्त दी. नगर परिषद के वार्ड नंबर 55 के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी हरीबाबू जीनगर तीसरे नंबर पर रहे. वहीं, भाजपा से बागी प्रत्याशी जयप्रकाश सांवरिया ने 361 मत हासिल कर 176 मतों से जीत हासिल की. उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के महेश चंदेल ने 155 वोट हासिल किए और दूसरे नंबर पर रहे. जबकि सत्ताधारी पार्टी भाजपा के प्रत्याशी हरीबाबू जीनगर को 144 मत प्राप्त हुए और पार्षद उपचुनाव में वे तीसरे नंबर पर रहे. वहीं, निर्दलीय प्रत्याक्षी गणेश नायक को 54 वोट मिले.

पढ़ें :नगर परिषद में कांग्रेस बोर्ड के कार्यकाल पर बोलीं विधायक डॉ प्रियंका चौधरी, भ्रष्टाचार की लांघी सीमा - MLA DR PRIYANKA CHAUDHARY

आपको बता दें कि पूर्व में वार्ड नंबर 55 की सीट पर भाजपा का कब्जा था, लेकिन भाजपा से पार्षद रमेश बैरवा के इस्तीफा देने के बाद इस वार्ड से पार्षद की सीट खाली हो गई थी. जिसके चलते नगर परिषद के वार्ड नंबर 55 में उपचुनाव हुआ. वार्ड नंबर 55 में कुल 1100 मतदाता हैं, जिसमें 555 पुरुष एवं 545 महिला मतदाता हैं. कुल मतदाताओं में से 745 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जिसमें भाजपा के बागी प्रत्याशी जयप्रकाश ने 361 मत प्राप्त कर 176 मतों के बड़े अंतर से जीत हासिल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details