दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'भाजपा के अंदर पूर्वांचलियों के प्रति नफरत', सोमनाथ भारती का हौज खास विलेज में छठ पूजा रुकवाने का आरोप

-दिल्ली में आप सरकार आने के बाद सैंकड़ों जगहों पर छठ घाटों का आयोजन -हौज खास विलेज में छठ व्रतियों पर दर्ज करवाई गई एफआईआर

आम आदमी पार्टी के नेता व हौज खास विलेज से विधायक सोमनाथ भारती
आम आदमी पार्टी के नेता व हौज खास विलेज से विधायक सोमनाथ भारती (Etv bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 7, 2024, 7:19 PM IST

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के नेता व हौज खास विलेज से विधायक सोमनाथ भारती ने छठ पूजा को रुकवाने पर भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्वांचलियों और छठ विरोधी भाजपा ने अपनी सारी हदें पार कर दी हैं. वह एक के बाद दिल्ली में कई जगहों पर दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित कराए जा रहे छठ पूजा महापर्व को रोकने की कोशिश कर रही है. चिराग दिल्ली के बाद अब भाजपा ने डीडीए और दिल्ली पुलिस का दुरुपयोग करते हुए हौज खास विलेज में छठ पूजा रोककर छठ व्रतियों पर एफआईआर दर्ज करवा दिया है.

आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि हौज खास विलेज में दशकों से छठपूजा मनाई जा रही है, लेकिन भाजपा के डीडीए ने इस बार छठ घाट नहीं बनने दिया, और छठ व्रतियों के साथ अभद्रता की. भाजपा नेता के खुद कब्जा करके बनाए गए होटल से पूर्वांचली न दिख जाए इसलिए डीडीए और पुलिस का दुरुपयोग कर उन्हें वहां से हटवा दिया, और एफआईआर करवा दी.

आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी की सरकार आने से पहले 60 जगहों पर छठ का महापर्व मनाया जाता था. अरविंद केजरीवाल की सरकार आने के बाद दिल्ली में हजार से ज्यादा जगहों पर दिल्ली सरकार के सहयोग से छठ घाटों का आयोजन होता है. मेरी अपनी मालवीय नगर विधानसभा में 10 जगहों पर छठ का महापर्व बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. मैं खुद भी छठ व्रती हूं.

सोमनाथ भारती ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली में जगह-जगह छठ, पूर्वांचल और छठ व्रतियों के विरोध में कई सारे कारनामे किए हैं. ग्रेटर कैलाश विधानसभा में सौरभ भारद्वाज के यहां इन्होंने छठ का महापर्व रोकने की कोशिश की. मालवीय नगर विधानसभा के हौज खास विलेज में दशकों से छठ मनाई जाती है. यहां जिस जगह पर छठ मनाई जाती है, वह डीएम के ऑर्डर में लिखी हुई है. हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली सरकार की जेसीबी और डीएम ऑफिस का अधिकारी वहां छठ घाट बनाने के लिए पहुंचा था. लेकिन जैसे ही घाट बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई, वैसे ही भाजपा ने अपने शासित डीडीए और दिल्ली पुलिस का दुरुपयोग किया और वहां पहुंचकर महिलाओं, छठ व्रतियों और पूर्वांचलियों के साथ अभद्रता की. वहां जो कुछ भी हुआ, उससे भाजपा के मन में छठ व्रतियों और पूर्वांचलियों के प्रति नफरत का पर्दाफाश हो गया.

यह भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details