नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल की रिहाई के बाद राजनीतिक गहमागहमी तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. केजरीवाल ने आज पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने तो यहां तक कह दिया है कि मोदी एक बहुत ही खतरनाक मिशन शुरू किया है. वह चाहते हैं वन नेशन वन लीडर.
केजरीवाल के इस बायन के बाद बीजेपी के नेताओं ने पलटवार किया है. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल 50,000 के मुचलके पर रिहा हुए हैं. राजधानी में शराब घोटाला, मोहल्ला क्लीनिक घोटाला, दवाओं में घोटाला, प्रदूषित दिल्ली, सब कुछ केजरीवाल की देन है. दिल्ली को बर्बाद करने में आम आदमी पार्टी और केजरीवाल का बड़ा हाथ है. आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार की जननी है, उनकी सोच पर शर्म आती है.