नई दिल्ली: दिल्ली की दिगवंत पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे और नई दिल्ली सीट से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने 'आप' सुप्रीमो पर जोरदार निशाना साधा है. संदीप दीक्षित ने मुख्यमंत्री आतिशी और केजरीवाल पर अपनी मानहानि का आरोप लगाते हुए मुकदमा करने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए कामों का श्रेय ले रही है. केजरीवाल ने दिल्ली में एक भी नया काम नहीं किया है.
संदीप दीक्षित ने आरोप लगाया कि दिल्ली में 2013 में जब कांग्रेस की सरकार गई थी तब 39 अस्पताल थे. आज भी दिल्ली में 39 अस्पताल ही हैं. एक भी नया अस्पताल केजरीवाल ने नहीं बनाया है. इसके अलावा दिल्ली सरकार ने दिल्ली की बहुत सारी डिस्पेंसरी को बंद कर दिया और उसके बदले में मोहल्ला क्लीनिक खुले हैं. दीक्षित ने कहा; ''मैं पूछना चाहता हूं कि अगर आप कोई नई योजना ला रहे थे तो पुरानी योजनाओं को बंद करने की क्या जरूरत थी. पहले डिस्पेंसरी में सर्जरी और डिलीवरी से लेकर के तमाम काम होते थे लेकिन वह सब बंद करके अब केजरीवाल ने मोहल्ला क्लीनिक में सिर्फ बुखार खांसी की दवाई देने के लिए डॉक्टर बैठा दिए हैं. उनमें भी भ्रष्टाचार हो रहा है.''
फ्री बिजली योजना पर AAP सरकार को घेरा: संदीप दीक्षित ने कहा कि दिल्ली सरकार फ्री बिजली देने का ढिंढोरा पीटती है. लेकिन, फ्री बिजली देने के लिए जो योजना शीला दीक्षित सरकार ने बनाई थी और जो रिवेन्यू मॉडल खड़ा किया था, उसके बल पर ही केजरीवाल आज फ्री बिजली दे पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली जल बोर्ड और डीटीसी कई हजार करोड़ रुपए के घाटे में चल रही है. दिल्ली सरकार के खजाने में पैसा नहीं है. एक साल में एक लाख 84 हजार करोड़ रूपये का कम राजस्व संग्रह हुआ है. लेकिन केजरीवाल लगातार घोषणा पर घोषणा करते जा रहे हैं. केजरीवाल का काम झूठ बोलने का है.
#WATCH | Delhi | Congress candidate from New Delhi Assembly Constituency Sandeep Dikshit says, " both delhi cm atishi and aap mp sanjay singh said in a press conference that they are receiving crores of rupees from bjp in cash. which means they are criminals... i will file a civil… pic.twitter.com/ZLDIGkK0xD
— ANI (@ANI) December 31, 2024
केजरीवाल ने आतिशी को 'अस्थायी सीएम' बताया: संदीप दीक्षित ने यह भी कहा कि केजरीवाल ने चुनी हुई मुख्यमंत्री आतिशी को अस्थायी मुख्यमंत्री बताया है. यह मुख्यमंत्री का अपमान है. आतिशी केजरीवाल के लिए कुछ भी हो लेकिन वह दिल्ली की जनता की मुख्यमंत्री हैं. वो केजरीवाल के लिए नौकर भी हो सकती हैं. उनको अस्थायी मुख्यमंत्री कहना यह जनता का अपमान है.
सिविल और क्रिमिनल दोनों तरह का मुकदमा करूंगा: संदीप दीक्षित ने कहा;''आतिशी और संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस करके जो मेरे ऊपर आरोप लगाया है कि मैं करोड़ों रुपया बीजेपी से चुनाव लड़ने के लिए फंडिंग ली है तो या तो वह इसके प्रूफ दें, नहीं तो मैं उनके ऊपर सिविल और क्रिमिनल दोनों तरह का मुकदमा करूंगा. आपराधिक मानहानि का केस करूंगा, क्योंकि अगर 100 लोगों में से पांच लोग भी आतिशी की बात से सहमत होते हैं तो उसमें मेरी तो मानहानि होगी. मेरे पास केस करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है. मेरे पास ईडी सीबीआई नहीं है. मेरे पास एंटी करप्शन एजेंसी नहीं है. मैं अपने ऊपर लगाए गए आरोप के लिए आपराधिक मानहानि का केस करने जा रहा हूं.''
कैग रिपोर्ट और शीश महल को लेकर भी केजरीवाल पर हमला: संदीप दीक्षित ने ये भी कहा कि मानहानि केस के बदले मुझे अगर करोड़ों रुपये मिलेंगे उसमें से 5 करोड़ रुपये में यमुना सफाई के लिए दूंगा और 5 करोड़ रुपये दिल्ली में वायु प्रदूषण कम करने के लिए हवा की सफाई के लिए दूंगा. मैं उसमें से एक भी पैसा नहीं पकड़ूंगा, क्योंकि पता नहीं वो पैसा शराब घोटाले का होगा, जल बोर्ड घोटाले का होगा पता नहीं. इसके साथ ही दीक्षित ने कैग रिपोर्ट को दिखाते हुए केजरीवाल द्वारा अपने सरकारी आवास में मिनी बार बनवाने को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो आदमी कहता था कि मैं बंगला नहीं लूंगा, गाड़ी नहीं लूंगा. वह आज करोड़ों रुपए लगाकर सरकारी बंगले में मिनी बार बनाया है. मिनी बार में कोई पूजा नहीं की जाती कोई भजन नहीं गाए जाते. ना बैठकर कोई पढ़ाई की जाती है. मिनी वार का तो एक ही मतलब है, जो सब जानते हैं.
#WATCH | Delhi CM Atishi says, " congress's action makes it clear that the party has made some arrangements with bjp for delhi elections. yesterday, congress's senior leader ajay maken said that arvind kejriwal is anti-national. i want to ask the congress party if they have ever… pic.twitter.com/eoWpD6Guvr
— ANI (@ANI) December 26, 2024
"कांग्रेस की कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि पार्टी ने दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा के साथ कुछ समझौता किया है. कल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने कहा कि अरविंद केजरीवाल देशद्रोही हैं. मैं कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहती हूं कि क्या उन्होंने कभी किसी भाजपा नेता पर यही आरोप लगाए हैं? नहीं. लेकिन आज कांग्रेस केजरीवाल पर देशद्रोही होने का आरोप लगा रही है. कांग्रेस ने कल मेरे और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई, क्यों? क्या कांग्रेस ने कभी किसी भाजपा नेता के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज कराई है? हमें विश्वसनीय स्रोतों से पता चला है कि कांग्रेस उम्मीदवारों का चुनावी खर्च भाजपा से आ रहा है. भाजपा कांग्रेस उम्मीदवारों को फंड दे रही है. हमने सुना है कि संदीप दीक्षित को भाजपा से फंड मिल रहा है. अगर कांग्रेस को लगता है कि हम (आप) देशद्रोही हैं, तो उन्होंने हमारे साथ गठबंधन करके लोकसभा चुनाव क्यों लड़ा? यह स्पष्ट है कि कांग्रेस नेताओं ने भाजपा के साथ आप को हराने और दिल्ली में भाजपा को जिताने के लिए कुछ आपसी समझौता किया है. अगर कांग्रेस और भाजपा के बीच कोई समझौता नहीं हुआ है, तो उन्हें 24 घंटे के भीतर अजय माकन के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए."-दिल्ली की सीएम आतिशी
अजय माकन पर संजय सिंह ने लगाया था गंभीर आरोप: राज्यसभा सांसद संजय सिंह और मुख्यमंत्री आतिशी ने 26 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस पर बीजेपी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है. संजय सिंह ने कहा कि अजय माकन बीजेपी के कहने पर ही बयान देते हैं. दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने भाजपा के साथ सांठ गांठ कर ली है. कांग्रेस दिल्ली में हर वो काम कर रही है, जिससे भाजपा को फायदा हो सके.
कांग्रेस नेता अजय माकन की सच्चाई👇
— AAP (@AamAadmiParty) December 26, 2024
पार्टी - कांग्रेस
काम - BJP के लिए pic.twitter.com/Io68fmjqoU
अजय माकन ने APP पर साधा था निशाना: बता दें, 25 दिसंबर को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने कहा था कि वर्ष 2013 में आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस ने गठबंधन किया था. उसकी वजह से कांग्रेस का दिल्ली में ये हाल है. दिल्ली लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस का AAP के साथ गठबंधन करना दूसरी सबसे बड़ी भूल थी. केजरीवाल 'फर्जीवाल' हैं. वह दिल्ली की जनता को गुमराह कर रहे हैं. वो अपने आपको लाइमलाइट में रखने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: