ETV Bharat / state

BJP-AAP में छिड़ा पोस्टर वॉर, वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल को बताया 'चुनावी हिंदू' - PUJARI GRANTI SCHEME CONTROVERSY

केजरीवाल सरकार घोषणा न करके सीधे योजनाओं को लागू कराएं, भाजपा इसका स्वागत करेगी: वीरेंद्र सचदेवा

वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल को बताया 'चुनावी हिंदू'
वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल को बताया 'चुनावी हिंदू' (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 31, 2024, 7:22 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है. अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर चुनावी हिंदू होने का आरोप लगाया है. सचदेवा ने पोस्टर जारी कर कहा कि केजरीवाल को चुनाव के समय ही हिंदुओं और सनातन की याद आती है. इस दौरान सचदेवा ने दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में केजरीवाल के हिंदू विरोधी कई बयानों के वीडियो को दिखाते हुए जमकर निशाना साधा.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अरविंद केजरीवाल राम मंदिर का विरोध करते रहे. हिंदू और सनातन धर्म के पवित्र चिन्ह स्वास्तिक का अपमान करते रहे. यहां तक कि उन्होंने हनुमान जी तक का भी अपमान किया है. आज जब चुनाव का समय आया है तो केजरीवाल पुजारी और ग्रंथियों को मासिक वेतन देने की बात कर रहे हैं. सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल पिछले 12-13 साल में अपने घर से थोड़ी दूर पर स्थित मरघट वाले हनुमान मंदिर कभी नहीं गए, लेकिन आज उन्होंने चुनाव के समय इस मंदिर पर जाकर पुजारी व ग्रंथियों से फार्म भरवाने शुरू किए हैं.

''मैं केजरीवाल से मांग करता हूं कि सरकार आपकी है, मुख्यमंत्री आपकी हैं तो क्यों आप योजना की घोषणा कर रहे हैं. आप आज ही कैबिनेट की मीटिंग बुला करके योजना को लागू करें. भाजपा ढोल बजाकर इसका स्वागत करेगी. दिल्ली में घोषणाएं करके केजरीवाल सिर्फ झूठ बोल रहे हैं, यह लोग जान चुके हैं. चुनाव के समय केजरीवाल घोषणा करके कह रहे हैं कि मैं चुनाव जीत कर मुख्यमंत्री बनूँगा तो यह योजना लागू करके आपको लाभ दूंगा. इससे साफ है कि उनकी मनसा योजनाओं का लाभ देने की नहीं बल्कि चुनावी लाभ लेने की है.''-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

केजरीवाल के भाषण का पुराना वीडियो जारी किया: प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान सचदेवा ने केजरीवाल के भाषण का एक पुराना वीडियो भी जारी किया, जिसमें वह दिल्ली में शिक्षा की बात करके कह रहे हैं कि अगर आपके बच्चे पढ़ लिख नहीं पाएंगे तो उन्हें मंदिर में पुजारी बनना पड़ेगा.

सचदेवा ने कहा कि जहां केजरीवाल पहले पुजारियों का अपमान करते थे तो अब वही चुनाव के समय उनका वोट लेने के लिए योजना की घोषणा कर रहे हैं. केजरीवाल ने 10 साल पहले मस्जिदों के मौलवियों को वेतन देने की घोषणा की थी. कुछ समय वेतन देने के बाद उन्हें वेतन देना बंद कर दिया है. इससे केजरीवाल का दोहरा चरित्र साबित होता है.

वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल को बताया 'चुनावी हिंदू' (etv bharat)

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है. अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर चुनावी हिंदू होने का आरोप लगाया है. सचदेवा ने पोस्टर जारी कर कहा कि केजरीवाल को चुनाव के समय ही हिंदुओं और सनातन की याद आती है. इस दौरान सचदेवा ने दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में केजरीवाल के हिंदू विरोधी कई बयानों के वीडियो को दिखाते हुए जमकर निशाना साधा.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अरविंद केजरीवाल राम मंदिर का विरोध करते रहे. हिंदू और सनातन धर्म के पवित्र चिन्ह स्वास्तिक का अपमान करते रहे. यहां तक कि उन्होंने हनुमान जी तक का भी अपमान किया है. आज जब चुनाव का समय आया है तो केजरीवाल पुजारी और ग्रंथियों को मासिक वेतन देने की बात कर रहे हैं. सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल पिछले 12-13 साल में अपने घर से थोड़ी दूर पर स्थित मरघट वाले हनुमान मंदिर कभी नहीं गए, लेकिन आज उन्होंने चुनाव के समय इस मंदिर पर जाकर पुजारी व ग्रंथियों से फार्म भरवाने शुरू किए हैं.

''मैं केजरीवाल से मांग करता हूं कि सरकार आपकी है, मुख्यमंत्री आपकी हैं तो क्यों आप योजना की घोषणा कर रहे हैं. आप आज ही कैबिनेट की मीटिंग बुला करके योजना को लागू करें. भाजपा ढोल बजाकर इसका स्वागत करेगी. दिल्ली में घोषणाएं करके केजरीवाल सिर्फ झूठ बोल रहे हैं, यह लोग जान चुके हैं. चुनाव के समय केजरीवाल घोषणा करके कह रहे हैं कि मैं चुनाव जीत कर मुख्यमंत्री बनूँगा तो यह योजना लागू करके आपको लाभ दूंगा. इससे साफ है कि उनकी मनसा योजनाओं का लाभ देने की नहीं बल्कि चुनावी लाभ लेने की है.''-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

केजरीवाल के भाषण का पुराना वीडियो जारी किया: प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान सचदेवा ने केजरीवाल के भाषण का एक पुराना वीडियो भी जारी किया, जिसमें वह दिल्ली में शिक्षा की बात करके कह रहे हैं कि अगर आपके बच्चे पढ़ लिख नहीं पाएंगे तो उन्हें मंदिर में पुजारी बनना पड़ेगा.

सचदेवा ने कहा कि जहां केजरीवाल पहले पुजारियों का अपमान करते थे तो अब वही चुनाव के समय उनका वोट लेने के लिए योजना की घोषणा कर रहे हैं. केजरीवाल ने 10 साल पहले मस्जिदों के मौलवियों को वेतन देने की घोषणा की थी. कुछ समय वेतन देने के बाद उन्हें वेतन देना बंद कर दिया है. इससे केजरीवाल का दोहरा चरित्र साबित होता है.

वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल को बताया 'चुनावी हिंदू' (etv bharat)

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.