भोला यादव के खिलाफ बीजेपी ने की EC से शिकायत (ETV Bharat) पटना : सारण लोकसभा क्षेत्र में लालू यादव के करीबी और हनुमान कहे जाने वाले भोला यादव की मौजूदगी को लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. बीजेपी के चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक ने निर्वाचन आयोग से शिकायत कर कहा है कि जिस दिन सारण में लोकसभा चुनाव था उस दिन रोहिणी आचार्य के साथ आरजेडी के स्टार प्रचारक भोला यादव घूम रहे थे. जो कि आचार संहिता का उल्लंघन है. बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है.
भोला यादव के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत: बीजेपी के चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक के राधिका रमन ने निर्वाचन आयोग से शिकायत में कहा है कि ''भोला यादव चुनाव के दिन सारण लोकसभा क्षेत्र में थे. उन्होंने कई बूथ का दौरा भी सारण उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के साथ किया था, जो कि गलत है. उन्होंने चुनाव आयोग के गाइडलाइन को भी शिकायत पत्र के साथ चुनाव आयोग को दिया है.''
सारण भोला यादव की मौजूदगी पर सवाल: भोला यादव स्टार प्रचारक हैं और किस परिस्थिति में वह चुनाव के दिन सारण लोकसभा क्षेत्र में मौजूद थे? निश्चित तौर पर यह एक सवाल है. निर्वाचन आयोग को इस पर गौर करना होगा. भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने लिखित शिकायत निर्वाचन आयोग को किया है. भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के राधिका रमन ने कहा है कि चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया है कि इस मामले पर जांच करेंगे.
भोला यादव ने किया आचार संहिता का उल्लंघन : भाजपा नेताओं से जब सवाल किया गया कि भोला यादव ने सफाई दी है कि स्थानीय प्रशासन के स्वीकृति के बाद ही वह छपरा लोकसभा क्षेत्र में थे, इस पर भाजपा के नेताओं का कहना था कि चुनाव आयोग की जो गाइडलाइन है उसके अनुसार किसी भी स्टार प्रचारक को उस समय में, उसे लोकसभा क्षेत्र में नहीं रहना है, जब चुनाव होता है. उन्होंने कहा कि भोला यादव सारण लोकसभा क्षेत्र के मतदाता भी नहीं थे और यही कारण है कि हम लोगों ने उनकी मौजूदगी को लेकर शिकायत किया है. बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल में कार्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा, बीजेपी नेता मनोज सिंह, अनिल यादव और शिवांश वर्मा भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-