रायपुर :लोकसभा चुनाव 2024 की बेहतरीन सफलता को लेकर के बीजेपी छत्तीसगढ़ चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में हुई.मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंहदेव सहित बीजेपी के बड़े नेता इस बैठक में शामिल हुए.इस दौरान बीजेपी के नेताओं ने सभी को जीत की बधाई दी. बैठक की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की. बैठक में छत्तीसगढ़ के जीते हुए सांसदों को धन्यवाद दिया गया. रायपुर से नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित कई सांसद बैठक में शामिल हुए हैं.
छत्तीसगढ़ भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक, नए सांसदों को बधाई, मोदी मंत्रिमंडल के लिए बृजमोहन, विजय बघेल के नाम की चर्चा - BJP Chhattisgarh Election
Election Management Committee meeting छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के साथ केंद्र में एनडीए की सत्ता बनाने में अहम भूमिका निभाई है. रायपुर में प्रदेश के जीते हुए सांसदों को बधाई दी गई. छत्तीसगढ़ चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में जीते हुए सांसदों को बधाईयां दी गई.Brijmohan and Vijay Baghel can become ministers in modi cabinet
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jun 6, 2024, 2:19 PM IST
|Updated : Jun 6, 2024, 3:57 PM IST
दिल्ली कूच करेंगे दिग्गज :सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक के बाद छत्तीसगढ़ बड़े नेता दिल्ली जाएंगे. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव सहित बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद दिल्ली कूच करेंगे. दिल्ली में सबसे पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर सांसदों की मुलाकात होगी.इसके बाद पार्टी के दूसरे कार्यक्रमों में सभी शिरकत करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार प्रदेश से केंद्रीय मंत्रिमंडल में किसी लीडर को जिम्मेदारी मिल सकती है.इनमें बृजमोहन अग्रवाल और विजय बघेल का नाम सबसे ऊपर है.