ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में ड्रोन से होगा जमीनों का सर्वे, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कही बड़ी बात - LAND SURVEY BY DRONE

मंत्री ने कहा कि साय सरकार में राजस्व के कामों में सुधार आया है. नई तकनीक की मदद से विभाग में काम हो रहा है.

land survey by drone
ड्रोन के जरिए होगा जमीन का जल्द सर्वे (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 5, 2025, 7:31 PM IST

भिलाई: राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा रविवार को भिलाई पहुंचे. मंत्री वर्मा भिलाई में चल रहे सुधांशु महाराज के प्रवचन में परिवार सहित शामिल होने आए. टंकराम वर्मा ने कहा कि पिछली सरकार की तुलना में इस सरकार में बढ़िया काम हो रहा है. राजस्व के कामों में बहुत सुधार हुआ है. राजस्व विभाग में अब नई तकनीक के साथ कर्मचारी काम कर रहे हैं. नई तकनीक की मदद से जियो रिफ्रेशिंग और ड्रोन के जरिए जमीन का सर्वे किया जाएगा.

ड्रोन से होगा सर्वे का काम: राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि नई तकनीक की मदद सभी काम आसान हो जाएंगे. जमीन या संपत्ति का नामांतरण हो या फिर सीमांकन या बटाकंन इन सभी कामों में तेजी आएगी. जिसके कागजातों में कोई दिक्कत नहीं होगी उसका काम तीन महीने के भीतर पूरा करना होगा. जिसके कागजात में दिक्कत होगी उसके काम को भी तय समय 6 महीने में पूरा करना होगा. तय समय में काम नहीं करने वाले अफसरों और कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी.

ड्रोन के जरिए होगा जमीन का जल्द सर्वे (ETV Bharat)

राजस्व के कामों में तेजी आई है. तय समय में अगर काम को पूरा नहीं किया जाता है तो कर्मचारी पर एक्शन लिया जाएगा. - टंकराम वर्मा. राजस्व मंत्री, छत्तीसगढ़

एसडीएम का पावर तहसीलदार को ट्रांसफर: राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि राजस्व संबंधी मामलों के लिए जिला आरआई और तहसील स्तर पर समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. त्रुटि सुधार की संख्या में कमी लाने, एसडीएम के पावर तहसीलदार को ट्रांसफर किए गए हैं जिससे लोगों को सहूलियत हो रही है.

बेमेतरा के पथर्रा में एथेनॉल प्लांट का ग्रामीणों ने किया विरोध
अबूझमाड़ IED विस्फोट में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, मंत्री टंकराम वर्मा ने वीरों को दिया कंधा
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा पर गंभीर आरोप लगाने वाले तहसीलदार नीलमणि दुबे निलंबित - State president of Tehsildar Sangh

भिलाई: राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा रविवार को भिलाई पहुंचे. मंत्री वर्मा भिलाई में चल रहे सुधांशु महाराज के प्रवचन में परिवार सहित शामिल होने आए. टंकराम वर्मा ने कहा कि पिछली सरकार की तुलना में इस सरकार में बढ़िया काम हो रहा है. राजस्व के कामों में बहुत सुधार हुआ है. राजस्व विभाग में अब नई तकनीक के साथ कर्मचारी काम कर रहे हैं. नई तकनीक की मदद से जियो रिफ्रेशिंग और ड्रोन के जरिए जमीन का सर्वे किया जाएगा.

ड्रोन से होगा सर्वे का काम: राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि नई तकनीक की मदद सभी काम आसान हो जाएंगे. जमीन या संपत्ति का नामांतरण हो या फिर सीमांकन या बटाकंन इन सभी कामों में तेजी आएगी. जिसके कागजातों में कोई दिक्कत नहीं होगी उसका काम तीन महीने के भीतर पूरा करना होगा. जिसके कागजात में दिक्कत होगी उसके काम को भी तय समय 6 महीने में पूरा करना होगा. तय समय में काम नहीं करने वाले अफसरों और कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी.

ड्रोन के जरिए होगा जमीन का जल्द सर्वे (ETV Bharat)

राजस्व के कामों में तेजी आई है. तय समय में अगर काम को पूरा नहीं किया जाता है तो कर्मचारी पर एक्शन लिया जाएगा. - टंकराम वर्मा. राजस्व मंत्री, छत्तीसगढ़

एसडीएम का पावर तहसीलदार को ट्रांसफर: राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि राजस्व संबंधी मामलों के लिए जिला आरआई और तहसील स्तर पर समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. त्रुटि सुधार की संख्या में कमी लाने, एसडीएम के पावर तहसीलदार को ट्रांसफर किए गए हैं जिससे लोगों को सहूलियत हो रही है.

बेमेतरा के पथर्रा में एथेनॉल प्लांट का ग्रामीणों ने किया विरोध
अबूझमाड़ IED विस्फोट में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, मंत्री टंकराम वर्मा ने वीरों को दिया कंधा
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा पर गंभीर आरोप लगाने वाले तहसीलदार नीलमणि दुबे निलंबित - State president of Tehsildar Sangh
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.