ETV Bharat / state

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: हारने के बाद मतदान दल और पुलिस पर पथराव, 9 गिरफ्तार - THREE TIER PANCHAYAT ELECTIONS

बिलासपुर पंचायत चुनाव के दौरान हारी हुई सरपंच प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने पुनर्मतगणना को लेकर जमकर हंगामा कर दिया.

THREE TIER PANCHAYAT ELECTIONS
मतगणना के दौरान पथराव (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 22, 2025, 9:03 AM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में 20 फरवरी को दूसरे चरण का पंचायत चुनाव हुआ. इस दौरान बिलासपुर के मोपका चौकी के लगरा गांव में मतदान के बाद पोलिंग पार्टियों को बंधक बनाने का प्रयास किया गया.

हारी हुई सरपंच प्रत्याशी और समर्थकों का हंगामा: लगरा गांव में पंच, सरपंच पद के लिए गुरुवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान हुआ. मतदान संपन्न होने के बाद मतगणना शुरू की गई. वोटों की गिनती के बाद सरपंच प्रत्याशी पद्मावती कांगो को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद हारी हुई सरपंच प्रत्याशी पद्मावती कांगो, पति शत्रुघ्न कांगो और समर्थक चुनाव अधिकारी के साथ बहस करने लगे. दोनों के बीच बहस बढ़ गई. हारी हुई प्रत्याशी और उनके समर्थक दोबारा मतगणना का दबाव बनाते हुए मतदान दल को बंधक बनाने की कोशिश करने लगे. जिसकी सूचना मोपका चौकी पुलिस को दी गई.

मतगणना के दौरान पथराव करने वाले गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)

पथराव में पुलिस कर्मी और कई लोग घायल: सरकंडा सीएसपी उदयन बेहर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया मतदान दल को बंधक बनाने की जानकारी मिलने के बाद सीपत थाने और सरकंडा से अतिरिक्त पुलिस बल भेजकर मतदान दल को सुरक्षित बाहर निकालने के दौरान पद्मावती कांगो के समर्थक चुनाव दल पर पत्थर फेंकने लगे. जिसमें सीपत थाने के टीआई, अन्य दो पुलिसकर्मियों के साथ अन्य लोग घायल हो गए. जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. पुलिस की हायर पेट्रोलिंग क्षतिग्रस्त हो गई.

9 आरोपी गिरफ्तार: सीएसपी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस बल भेजकर हालात पर नियंत्रण पाया गया. इस मामले में 14 लोगों के खिलाफ नामजद समेत 100 से ज्यादा लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. कई लोगों की तलाश जारी है.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: तीसरे चरण की वोटिंग से पहले बड़ी कार्रवाई
छत्तीसगढ़ में स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों को वीकली ऑफ, राहत वाली कई सुविधाओं की घोषणा

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में 20 फरवरी को दूसरे चरण का पंचायत चुनाव हुआ. इस दौरान बिलासपुर के मोपका चौकी के लगरा गांव में मतदान के बाद पोलिंग पार्टियों को बंधक बनाने का प्रयास किया गया.

हारी हुई सरपंच प्रत्याशी और समर्थकों का हंगामा: लगरा गांव में पंच, सरपंच पद के लिए गुरुवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान हुआ. मतदान संपन्न होने के बाद मतगणना शुरू की गई. वोटों की गिनती के बाद सरपंच प्रत्याशी पद्मावती कांगो को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद हारी हुई सरपंच प्रत्याशी पद्मावती कांगो, पति शत्रुघ्न कांगो और समर्थक चुनाव अधिकारी के साथ बहस करने लगे. दोनों के बीच बहस बढ़ गई. हारी हुई प्रत्याशी और उनके समर्थक दोबारा मतगणना का दबाव बनाते हुए मतदान दल को बंधक बनाने की कोशिश करने लगे. जिसकी सूचना मोपका चौकी पुलिस को दी गई.

मतगणना के दौरान पथराव करने वाले गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)

पथराव में पुलिस कर्मी और कई लोग घायल: सरकंडा सीएसपी उदयन बेहर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया मतदान दल को बंधक बनाने की जानकारी मिलने के बाद सीपत थाने और सरकंडा से अतिरिक्त पुलिस बल भेजकर मतदान दल को सुरक्षित बाहर निकालने के दौरान पद्मावती कांगो के समर्थक चुनाव दल पर पत्थर फेंकने लगे. जिसमें सीपत थाने के टीआई, अन्य दो पुलिसकर्मियों के साथ अन्य लोग घायल हो गए. जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. पुलिस की हायर पेट्रोलिंग क्षतिग्रस्त हो गई.

9 आरोपी गिरफ्तार: सीएसपी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस बल भेजकर हालात पर नियंत्रण पाया गया. इस मामले में 14 लोगों के खिलाफ नामजद समेत 100 से ज्यादा लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. कई लोगों की तलाश जारी है.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: तीसरे चरण की वोटिंग से पहले बड़ी कार्रवाई
छत्तीसगढ़ में स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों को वीकली ऑफ, राहत वाली कई सुविधाओं की घोषणा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.