भिलाई: वैशाली नगर पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पकड़े गए आरोपी पर आरोप है कि उसने एक शख्स की हत्या मामूली विवाद में की है. हत्या का आरोपी पिछले दो सालों से फरार चल रहा था. पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को धरदबोचा. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए हत्यारे ने पेसे के लेन देन में दूसरे शख्स को मौत के घाट उतार दिया था. हत्या के बाद आरोपी ने शव को शराब भट्टी के पास फेंक दिया था.
2 साल बाद पकड़ा गया हत्यारा: हत्यारे को दबोचने के लिए पुलिस की टीम दो सालों से लगी थी. पुलिस कोई सफलता इसके बाद भी नहीं मिली. मृतक की पहचान भी नहीं हो पा रही थी. इसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाया मृतक की तस्वीर वायरल कर दी. वायरल तस्वीर मृतक की पत्नी तक पहुंची. पत्नी ने मृतक की पहचान अपने पति के रुप में की. मृतक की पहचान होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी शुरु की.
आरोपी बॉक्सिंग का नेशनल प्लेयर रहा है: जांच के दौरान पता चला कि मृतक का दोस्त कालिया अक्सर शराब पीने के लिए मृतक के साथ ही जाया करता था. पुलिस ने इसके बाद कालिया को दबिश में लिया. पकड़े जाने पर कालिया ने अपना जुर्म पुलिस के सामने कबूल कर लिया. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि दोनों लोग पेंटिंग का काम किया करते थे. पैसे के लेनदेन में दोनों के बीच विवाद हुआ जो हत्या की वजह बना. पुलिस के मुताबिक आरोपी बॉक्सिंग का नेशनल खिलाड़ी रह चुका है.