बीजेपी सड़क पर मना रही कर्पूरी ठाकुर जनशताब्दी समारोह पटनाःजननायक कर्पूरी ठाकुरकी आज 100वीं जयंती है. बिहार की छोटी बड़ी सभी पार्टी की तरफ से शताब्दी समारोह मनाने कि होड़ मची है. देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी को सड़क पर ही कर्पूरी ठाकुर का शताब्दी समारोह मानना पड़ रहा है. बीजेपी ने इनकम टैक्स से आर ब्लॉक के एक रास्ते को बंद करके ट्रक पर मंच बनाकर रास्ते को घेर दिया है. कार्यकर्ता सड़क पर कुर्सी लगाकर बैठे हैं.
सड़क पर कुर्सी लगाकर बैठे बीजेपी कार्यकर्ता कर्पूरी ठाकुर जयंती पर सियासतः बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कर्पूरी ठाकुर का शताब्दी समारोह मनाने कि तैयारी पहले से ही मिलर हाई स्कूल ग्राउंड में थी. कल देर शाम तक बीजेपी ने मिलर हाई स्कूल ग्राउंड में ही जननायक कर्पूरी ठाकुर का शताब्दी समारोह मनाने की तैयारी की थी, लेकिन आज सुबह तक जेडीयू कार्यकर्ताओं ने मिलर हाई स्कूल ग्राउंड को खाली नहीं किया, दरअसल कर्पूरी ठाकुर का शताब्दी समारोह मनाने के लिए कई जिलों से पहुंचे हुए जेडीयू कार्यकर्ताओं को वहां ठहराया गया है.
ट्रक पर मंच बनाकर कर्पूरी ठाकुर जनशताब्दी समारोह पटना में सड़क पर कर्पूरी जयंतीःवहीं मिलर हाई स्कूल ग्राउंड खाली नहीं होने के कारण नाराज बीजेपी ने अपने पार्टी कार्यालय के ठीक सामने ही सड़क पर मंच बनाकर और कुर्सी लगाकर कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह मना रही है. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता मनोज कुमार में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद पर हमला करते हुए कहा कि यह लोग जन नायक कर्पूरी ठाकुर और भारतीय जनता पार्टी के विरोधी रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम लोगों को मजबूरी में जननायक कर्पूरी जी का समारोह सड़क पर मनाना पड़ रहा है.
बीजेपी प्रवक्ता मनोज कुमार "महागठबंधन के नेताओं ने बीजेपी को मिलर ग्राउंड मुहैया नहीं कराया. अब हम लोग सड़क पर मंच बनाकर कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह मनाने का काम कर रहे हैं. ये सरकार के प्रशासन की विफलता है. महागठबंधन की सरकार को मन में डर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जननायक कपूरी ठाकुर को भारत रत्न से नवाजा गया है"-मनोज कुमार, प्रवक्ता, बीजेपी
ये भी पढ़ेंःसियासत में घिरी कर्पूरी ठाकुर जयंती! मिलर स्कूल ग्राउंड में कार्यक्रम को लेकर BJP और JDU आमने-सामने