रायबरेली : भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी सोमवार को अमेठी लोकसभा के सलोन ब्लाक क्षेत्र पहुंच कर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद स्मृति ईरानी ने मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वायनाड में अपना चुनाव लड़ने के लिए राहुल गांधी ने आतंकवादी संगठन पीएफआई का समर्थन लिया है.
उन्होंने कहा कि अमेठी की जनता ने 15 साल राहुल गांधी को ढोया है. जिसमें 10 साल कांग्रेस की केंद्र में व सपा की प्रदेश में सरकार थी, तब तो राहुल गांधी अमेठी के लिए कुछ नहीं कर पाए. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता के लाभ के लिए तरह-तरह की योजनाएं दी हैं, जो उजागर हैं. स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस बनाम कांग्रेस चल रहा है. कांग्रेस में ही दो फाड़ है, जिसमें एक धड़ा चाहता है कि राहुल गांधी को कांग्रेस के नेतृत्व से मुक्ति दिलवाएं. स्मृति ईरानी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जानते हैं कि अमेठी से गांधी परिवार से कोई चुनाव लड़ने आएगा. प्रश्न उठता है अमेठी लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 लाख नागरिकों को राशन भिजवाते हैं. गांधी खानदान नरेंद्र मोदी के खिलाफत करते हैं. 19 लाख नागरिक जो नरेंद्र मोदी की सरकार के चलते मुफ्त का राशन पाते हैं, गांधी परिवार का ऐसे परिवारों को क्या संदेश है? नरेंद्र मोदी 4 लाख 20 हजार लोगों को सालाना बैंक खाते में 6000 दिलवा रहे हैं. यह लोग 977 करोड़ रुपए अपने बैंक खाते में पा चुके हैं. राहुल गांधी अब अमेठी को नहीं वायनाड को अपना परिवार घोषित कर चुके हैं. यह सुना था कि लोग अपना रंग बदलते हैं, यह पहली बार सुना है कि व्यक्ति अपना परिवार भी बदलता है.