धर्मशाला:हिमाचल विधानसभाउपचुनाव में धर्मशाला से बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व विधायक सुधीर शर्मा लगातार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर हमला साध रहे हैं. सुधीर शर्मा ने कहा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने चंडीगढ़ दौरे पर हमेशा ही पांच सितारा होटल हयात में रुकते हैं, जबकि इससे पहले प्रदेश के सभी मुख्यमंत्री हिमाचल भवन में ही रुकते रहे हैं. एक तरफ मुख्यमंत्री पांच सितारा होटल में रुकते रहे हैं और दूसरी तरफ प्रदेश की अर्थव्यवस्था खराब होने की बात करते रहे हैं.
सुधीर शर्मा ने कहा, अब इसी होटल हयात में 9 अप्रैल को पर्यटन विभाग एक कार्यक्रम करने जा रहा है. इस कार्यक्रम में एडीबी के तहत प्रोजेक्ट के लिए प्राइवेट इन्वेस्टर को बुलाया गया है. आखिर एडीबी के प्रोजेक्ट में प्राइवेट इन्वेस्टर का क्या काम है? सरकार हिमाचल फॉर सेल के नारे को बढ़ावा दे रही है.