झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी समीर उरांव ने नामांकन किया दाखिल, गुजरात के सीएम रहे मौजूद, जेएमएम विधायक चमरा लिंडा ने भी भरा पर्चा - lok sabha election 2024

लोहरदगा से बीजेपी प्रत्याशी समीर उरांव ने नामांकन दाखिल किया. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बार झारखंड की सभी सीटें एनडीए के पक्ष में आएंगी. वहीं झामुमो विधायक चमरा लिंडा ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया है.

BJP candidate Sameer Oraon filed nomination from Lohardaga Lok Sabha seat
BJP candidate Sameer Oraon filed nomination from Lohardaga Lok Sabha seat

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 24, 2024, 6:10 PM IST

Updated : Apr 24, 2024, 6:21 PM IST

लोहरदगा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी समीर उरांव और निर्दलीय प्रत्याशी चमरा लिंडा ने नामांकन दाखिल किया

गुमलाः लोहरदगा भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव ने बुधवार को शक्ति प्रदर्शन के साथ जिला निर्वाची पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी के समक्ष नामांकन दाखिल किया. मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, सांसद सुदर्शन भगत सहित अन्य नेता मौजूद थे. इससे पूर्व चुनावी कार्यालय से हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा जुलूस निकाला गया.
सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल जुलूस में भी कार्यकर्ता शामिल हुए. ढोल मांदर की थाप पर कार्यकर्ता नाचते थिरकते नजर आए.

नामांकन दाखिल करने के मौके पर समीर उरांव ने कहा कि उन्हें सभी का समर्थन प्राप्त हो रहा है. निश्चित रूप से इस बार भी लोहरदगा में बीजेपी की ही जीत होगी. उन्होंने कहा कि लोहरदगा ही नहीं बल्कि झारखंड की संपूर्ण 14 सीट पर भाजपा का कब्जा होगा.


पीएम मोदी को तीसरी बार देश की सेवा का दायित्व सौंपने का महापर्व लोकसभा चुनाव है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि झारखंड की जनता इस बार भी लोहरदगा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव को 13 मई को कमल के चिन्ह पर बटन दबाकर पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए प्यार देगी.भूपेंद्र भाई पटेल, मुख्यमंत्री, गुजरात

यह बात गुजरात के सीएम भूपेंद्र भाई पटेल ने बुधवार को भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव के नामांकन सह जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि कही. उन्होंने कहा कि यह महापर्व झारखंड का नसीब चमकाने का पर्व है. जिसमें आप लोकसभा चुनाव में भाजपा का साथ देकर जीत दिलायेंगे. उसी तरह विधानसभा चुनाव में भी भाजपा प्रत्याशी को कमल निशान में बटन दबाकर जीत दिलाएं. जिससे कि केंद्र व राज्य में डबल इंजन की सरकार बनेगी, तो निश्चित ही आपके राज्य झारखंड का विकास होगा.

डबल इंजन की सरकार आदिवासियों के विकास के लिए कार्य कर रही है. जिसे कोई नहीं पूछता है. उसे मोदी सरकार पूछती है. उन्होंने कहा कि एक समय था कि बैंक भी लोन देने के लिए गारंटर की मांग करती थी. लेकिन मोदी जी के 10 वर्षो के कार्यकाल में देश के सभी समुदाय का विकास कर मोदी जी खुद गारंटर बन कर लोन दिलाकर महिला, किसानों सहित अन्य समुदाय, वर्गों को लाभ पहुंचा रहे हैं.

जनसभा में पूर्व विधायक शिवशंकर उरांव, कमलेश उरांव, मुनेश्वर साहू, दिनेश उरांव, बालमुकुंद सहाय, रमेश उरांव, गंगोत्री कुजूर, शैल मिश्रा, सुनीता सिंह, दिलीपनाथ साहू, किरण माला बाड़ा, संयुक्ता देवी, कंचन लाल, अमरमनी उरांव, मिशिर कुजूर, विजय मिश्रा, मनोज मिश्रा, प्रवीण सिंह, आरती सिंह, शशांक राज, नीरू शांति भगत, सरस्वती देवी, मीडिया प्रभारी अरविंद मिश्रा, दामोदर कसेरा, निर्मल गोयल, हरिहर साहू, पायल तिवारी, गौरी किंडो, संदीप प्रसाद, रविंद्र सिन्हा, रंजीत सोनी सहित लोकसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

वहीं लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन में दरार पड़ गई है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता सह बिशुनपुर के विधायक चमरा लिंडा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया है. चमरा लिंडा ने कहा कि जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए उन्हें आगे आना पड़ा. उन्होंने कहा कि आदिवासी मूलवासियों को अधिकार दिलाने के लिए इस तरह का उन्होंने कदम उठाया है. सरना कोड सहित अन्य मामले हैं जो लोकसभा से ही पारित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि लोहरदगा संसदीय क्षेत्र की जनता इस बार उन्हें अवश्य जीत कर भेजेगी ताकि उनकी जमीनी समस्या का समाधान हो सके.

Last Updated : Apr 24, 2024, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details