मुजफ्फरपुर:मुजफ्फरपुर संसदीय सीट को लेकर अब चुनावी तैयारियां जोर पकड़ने लगी है, जहां सबसे अधिक राजनीतिक सरगर्मी भारतीय जनता पार्टी में नजर आ रही है. यहां इस बार कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. मुजफ्फरपुर से लगातार दो बार सांसद रहे अजय निषाद को भाजपा ने टिकट नहीं दिया तो वह बागी हो गए. दो अप्रैल को उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया. अब कांग्रेस ने उन्हें मुजफ्फरपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है. इससे मुकाबला काफी रोचक हो गया है. ईटीवी भारत से बातचीत में एनडीए के भाजपा प्रत्याशी राजभूषण निषाद ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा की अजय निषाद नकारे हुए लोग हैं. उन्हें जनता ने नकारा है.
मुजफ्फरपुर में निषाद समाज बीजेपी के साथ: भाजपा प्रत्याशी राजभूषण निषाद ने कहा ने कहा कि भाजपा अपने हर एक कैंडिडेट का सर्वे कराती है. सर्वे में पता चला कि अजय निषाद जनता से नहीं मिलते हैं और काम नहीं करना चाहते हैं. इंडिया गठबंधन के पास कोई कैंडिडेट नहीं था. उन्होंने कहा कि बीजेपी का जो रिजेक्टेड कंडिडेट है, वह इंडिया गठबंधन का सिलेक्टेड प्रत्याशी हो गया है. निषाद समाज शुरू से भाजपा के साथ थी और रहेगी.
आने वाले दिनों में दिखेगा परिवर्तन: उन्होंने कहा की मुजफ्फरपुर की जो भी समस्याएं है वह उन्हें जनता के बीच लेकर जाएंगे. मुजफ्फरपुर की विकाश मेरी प्राथमिकता है. मुजफ्फरपुर में बेला इंडस्ट्रियल एरिया, दूरदर्शन, शिक्षा से लेकर चिकित्सा का मामला, एयरपोर्ट, जल जमाव की समस्या हो सभी मुद्दों पर तरीके से काम करेंगे. आने वाले दिनों में परिवर्तन दिखेगा.
मुजफ्फरपुर में पांचवें चरण में वोटिंग:बता दें कि मुजफ्फरपुर में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा. इस लोकसभा सीट के अंतर्गत 6 विधानसभा सीटें आती हैं. जिसमें मुजफ्फरपुर, गायघाट, औराई, बोचहां, सकरा और कुढ़नी विधानसभा आती है. लोकसभा चुनाव 2019 में चुनाव में NDA की ओर भाजपा प्रत्याशी अजय निषाद ने जीत दर्ज की थी. बता दें कि अजय निषाद 2014 और 2019 में बड़े अंतर से जीत हासिल की थी. 2019 में विकासशील इंसान पार्टी के जिस राजभूषण चौधरी निषाद को 4 लाख के अंतर से हराया था. बीजेपी ने इस बार उन्हीं को अपना प्रत्याशी बनाया है.