मंडी: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 मई को समाप्त हो गई है. प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों और विधानसभा उपचुनाव की 6 सीटों पर कांग्रेस और भाजपा ने अपने प्रत्याशी रण में उतार दिए हैं. मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने भी मंगलवार को अपना नामांकन भरा. जिसके बाद कंगना ने सेरी मंच में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने फिल्मी अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की.
फिल्मी अंदाज में पीएम मोदी की तारीफ
सेरी मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए कंगना रनौत ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. कंगना रनौत ने फिल्मी अंदाज में भाषण देते हुए कहा, "90 के दशक में ये भारत समझ गया था कि ये कोई साधारण मानव नहीं है. ये मनुष्य भारत का भाग्य विधाता बनेगा और एक दिन भारत का उद्धार करेगा."
भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने कहा कि आज जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर वहां पर एक भारत का ही संविधान और एक जैसा कानून लागू किया गया है. आज पीओके में गृहयुद्ध छिड़ा हुआ है और वहां के लोग पाकिस्तान से आजादी चाहकर भारत का हिस्सा बनना चाहते हैं, पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार चाहते हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि यहां पर एक सक्षम नेतृत्व है.
'मंडी पहुंचेगी रेल, बल्ह में बनेगा एयरपोर्ट'
मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कंगना ने कहा कि अगर वो सांसद चुनकर संसद में गई तो मंडी तक रेल पहुंचाने के साथ-साथ बल्ह में रुके हुए एयरपोर्ट निर्माण के काम को भी शुरू करवाने की कोशिश करेंगी. कंगना ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र में ऐसे बहुत से पर्यटक स्थल हैं, जिन्हें विकसित करना बाकी है. इसके साथ ही यहां की प्राचीन संस्कृति और सभ्यता को भी और बढ़ावा देने की जरूरत है. पर्यावरण को संरक्षित रखते हुए पर्यटन को बढ़ावा देने की कोशिश की जाएगी. कंगना ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर तक रेल पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, अगर उन्हें भी मौका मिलता है तो वो इसे मंडी तक पहुंचाने की कोशिश करेंगी.