ETV Bharat / state

10.6 ग्राम चिट्टे के साथ महिला सहित 2 गिरफ्तार, आरोपियों से नगदी भी बरामद - CHITTA RECOVERED IN SIRMAUR

सिरमौर में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चिट्टे और भुक्की के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पढ़िए पूरी खबर.

चिट्टे के साथ महिला सहित 2 गिरफ्तार
चिट्टे के साथ महिला सहित 2 गिरफ्तार (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 21, 2025, 3:54 PM IST

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश की जिला सिरमौर पुलिस नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कस रही है. तीन राज्यों की सीमाओं के साथ सटे सिरमौर जिले में अब एक बार फिर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चिट्टे और भुक्की के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पहला मामला राजगढ़ पुलिस थाना के अंतर्गत सामने आया है. यहां पुलिस ने 10.6 ग्राम चिट्टे की खेप और करंसी नोट के साथ महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई को एसआईयू नाहन की टीम ने अंजाम दिया. दोनों आरोपियों के खिलाफ राजगढ़ पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार एसआईयू नाहन की टीम गश्त के दौरान राजगढ़ में तैनात थी. इस दौरान पुलिस को नशे की तस्करी की सूचना मिली. लिहाजा टीम ने कार्रवाई करते हुए राजगढ़ के समीप आरोपियों की गाड़ी को तलाशी के लिए रोका. छानबीन के दौरान पुलिस को हैंड ब्रेक पर रखा पिट्ठू बैग बरामद हुआ. बैग की तलाशी लेने पर 6,370 रुपए नगदी और अन्य दस्तावेजों सहित एक कैरी बैग के भीतर टिफिन में एक पाउच बरामद हुआ, जिसमें 10.6 ग्राम चिट्टा पाया गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना राजगढ़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी राजगढ़ वीसी नेगी ने बताया कि, 'पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.'

उधर दूसरा मामला पांवटा साहिब थाना से जुड़ा है. यहां भी पुलिस ने गश्त के दौरान गुज्जर कॉलोनी (पांवटा साहिब) के पास से 1.054 किलोग्राम भुक्की बरामद की है. डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि, 'आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में आगामी जांच में जुटी है.'

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश की जिला सिरमौर पुलिस नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कस रही है. तीन राज्यों की सीमाओं के साथ सटे सिरमौर जिले में अब एक बार फिर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चिट्टे और भुक्की के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पहला मामला राजगढ़ पुलिस थाना के अंतर्गत सामने आया है. यहां पुलिस ने 10.6 ग्राम चिट्टे की खेप और करंसी नोट के साथ महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई को एसआईयू नाहन की टीम ने अंजाम दिया. दोनों आरोपियों के खिलाफ राजगढ़ पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार एसआईयू नाहन की टीम गश्त के दौरान राजगढ़ में तैनात थी. इस दौरान पुलिस को नशे की तस्करी की सूचना मिली. लिहाजा टीम ने कार्रवाई करते हुए राजगढ़ के समीप आरोपियों की गाड़ी को तलाशी के लिए रोका. छानबीन के दौरान पुलिस को हैंड ब्रेक पर रखा पिट्ठू बैग बरामद हुआ. बैग की तलाशी लेने पर 6,370 रुपए नगदी और अन्य दस्तावेजों सहित एक कैरी बैग के भीतर टिफिन में एक पाउच बरामद हुआ, जिसमें 10.6 ग्राम चिट्टा पाया गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना राजगढ़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी राजगढ़ वीसी नेगी ने बताया कि, 'पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.'

उधर दूसरा मामला पांवटा साहिब थाना से जुड़ा है. यहां भी पुलिस ने गश्त के दौरान गुज्जर कॉलोनी (पांवटा साहिब) के पास से 1.054 किलोग्राम भुक्की बरामद की है. डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि, 'आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में आगामी जांच में जुटी है.'

ये भी पढ़ें: कुल्लू में जला एक मकान, लाखों रुपये का हुआ नुकसान

ये भी पढ़ें: अचानक 5 साल की बच्ची को दबोच कर भागा तेंदुआ, मां ने मचाया शोर तो बची जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.