हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डेढ लाख से अधिक लीड से जाना चाहती हूं संसद, वरना लोग कहेंगे मोदी लहर में जीती: कंगना रनौत - Kangana Ranaut - KANGANA RANAUT

मंडी के सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में कंगना रनौत ने भाजपा समर्थित पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और केंद्र सरकार की नीतियों की तारीफ की. इस दौरान उन्होंने कहा मैं संसद में डेढ लाख से भी अधिक लीड से जाना चाहती हूं. ताकि संसद में हिमाचल की बेटी का मान हो. वरना लोग कहेंगे की कंगना मोदी लहर में जीत गई.

KANGANA RANAUT
कंगना रनौत

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 19, 2024, 10:15 PM IST

कंगना रनौत ने की वोट के लिए अपील

मंडी:हिमाचल की सबसे हॉट सीट मंडी से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत चुनाव लड़ रही है. इसको लेकर वो हर दिन मंडी संसदीय क्षेत्र में अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं और भारी मतों से चुनाव जीतने के लिए जमकर पसीना बहा रही हैं. इस कड़ी में आज कंगना ने अपने घर सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में भाजपा समर्थित पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर मुझे एक डेढ़ लाख की ही लीड मिलेगी तो लोग कहेंगे मोदी लहर में कंगना जीती है. वहीं, इससे अधिक लीड होगी तो संसद में हिमाचल की बेटी कंगना का मान बढ़ेगा.

मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी कंगना रनौत एक बार फिर से माडयाली भाषा में संवाद करती हुई नजर आई. दरअसल कंगना रनौत ने शुक्रवार को अपने निवास स्थान पर सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के भाजपा समर्थित पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस बैठक में सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र से चुने हुए भाजपा समर्थित पंचायत प्रधान, उप प्रधान, बीडीसी और जिला परिषद सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई.

इस दौरान अपनी स्थानीय बोली मंडयाली में बोलते हुए कंगना ने कहा, "आज देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर है. लेकिन वह मोदी लहर के चलते एक डेढ़ लाख की लीड से नहीं, इससे कहीं अधिक लीड के चलते संसद पहुंचाना चाहती है. इस संसदीय क्षेत्र से अधिक लीड मिलेगी तो संसद में हिमाचल और उनका का मान भी बढ़ेगा. मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता के काम भी वे आसानी से करवा पाएंगी. अन्यथा लोग कहेंगे कि मोदी लहर के चलते ही कंगना की जीत हुई है".

इस दौरान कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की नीतियों की भी तारीफ करती नजर आईं. वहीं उन्होंने इस मौके पर कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा. इस बैठक में सरकाघाट के विधायक दिलीप ठाकुर, मंडल अध्यक्ष सुदेश चंदेल सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:आखिर क्यों आई विक्रमादित्य को RSS-VHP की याद, कंगना रनौत के खिलाफ खेला 'सनातन कार्ड', भाजपा पर किया जमकर प्रहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details