नागौर.बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा का एक सभा में 'संविधान संशोधन' से संबंधित बयान ने तूल पकड़ लिया है. कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों ने इसे लेकर सीधे बीजेपी पर निशाना साधा है. इस बीच ज्योति मिर्धा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस जनता को भ्रमित कर रही है. मेरे भाषण के शब्दों को गलत संज्ञा देकर मुद्दा बनाया जा रहा है. कांग्रेस के पास खास मुद्दे नहीं है. इसलिए ऐसी बातें कर रही है.
ज्योति मिर्धा ने अपने बयान में कहा कि जो बात कांग्रेस के नेता कह रहे हैं, वो जनता को भ्रमित करने वाली है. मेरे भाषण के शब्दों को गलत संज्ञा देकर पेश किया गया, जबकि मैंने जो कहा वो सामान्य बात है. ज्योति मिर्धा ने कहा कि देश व प्रदेश में कांग्रेस के पास कोई मुद्दा ही नहीं बचा, इसलिए ऐसी बातें फैला रहे हैं.