लातेहार: जिले के मनिका विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हरिकृष्ण सिंह ने बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. मौके पर उपस्थित केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने कहा कि झारखंड में भारी बहुमत वाली भाजपा की सरकार निश्चित रूप से बनेगी. नामांकन के दौरान काफी तादाद में समर्थक मौजूद रहे.
भाजपा प्रत्याशी हरिकृष्ण सिंह ने अपने समर्थकों के साथ बुधवार को महुआडांड़ अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम के समक्ष नामांकन दाखिल किया. बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से वर्तमान हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंड राज्य में लूट मचा रखी है, उससे जनता त्रस्त है. जनता के द्वारा भाजपा को तन और मन से पूरा सहयोग दिया जा रहा है. इसलिए भाजपा की जीत भी लगभग सुनिश्चित है.
मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि मनिका विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा की जीत तय है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में सिर्फ लूट और भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा है. जनता को सिर्फ ठगने का काम किया गया है. इसलिए झारखंड में इस बार भारी बहुमत वाली भाजपा की सरकार बनेगी.
कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन