हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू को बताया झूठ की दुकान, मुख्यमंत्री को ताल ठोक कर दिया ये चैलेंज - Sudhir Sharma challenge CM Sukhu - SUDHIR SHARMA CHALLENGE CM SUKHU

धर्मशाला सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुधीर शर्मा और सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. दोनों एक दूसरे पर रोजाना नए आरोपों की झड़ी लगा रहे हैं. सीएम सुक्खू ने सुधीर शर्मा पर ड्राइवर के नाम जमीन खरीदने का आरोप लगाया था. अब सुधीर शर्मा ने पलटवार करते हुए सीएम पर भ्रष्टाचार के कई संगीन आरोप लगाए हैं और उनके ऊपर लगे आरोपों को साबित करने की चुनौती दी है.

SUDHIR SHARMA CHALLENGE CM SUKHU
सुधीर शर्मा और सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू(फाइल फोटो) (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 24, 2024, 7:51 PM IST

बीजेपी प्रत्याशी सुधीर शर्मा (ईटीवी भारत)

धर्मशाला: विधानसभा उपचुनाव में धर्मशाला सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने भी सीएम सुक्खविंद्र सिंह सुक्खू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सीएम को झूठ की दुकान तक कह दिया. साथ ही उन्होंने सीएम को उनके ऊपर लगाए गए आरोपों को सच साबित करने की भी चुनौती दे डाली.

सुधीर शर्मा ने अपने एक बयान में कहा कि सीएम सुक्खू झूठ की दुकान लेकर धर्मशाला में आते हैं और अनाप-शनाप बयान देना शुरू कर देते हैं. मेरे ड्राइवर के नाम पर झूठ बोलना सरासर ग़लत है. मैं उनको चैलैंज करता हूं कि इलेक्शन कमीशन को सौंपे गए मेरे हल्फनामे के अलावा मेरे नाम कोई और संपत्ति निकलती है तो मैं सब सरकार को दे दूंगा, लेकिन सीएम सुक्खू अगर झूठ बोल रहे हैं तो उन्हें भी अपना सब कुछ सरकार के नाम कर देना चाहिए. सरकार की एजेंसिया इतनी कमजोर हैं कि उन्हें नहीं मालूम कि कौन सी गाड़ी किसकी है और कौन किसका ड्राइवर है. दरअसल सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पूर्व विधायक सुधीर शर्मा पर ड्राइवर के नाम करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी खरीदने का आरोप लगाया था. सुधीर शर्मा ने कहा कि वो इन आरोपों को लेकर मानहानि का दावा करने जा रहे हैं.

सुधीर शर्मा ने कहा कि मुझे तो लगता है कि पहले मैं सीएम के सपने में आता था, लेकिन अब मुझे लगता है कि उन्हें हेलोसिनेशन (मतिभ्रम) हो रहा है. सुधीर शर्मा नादौन में सीएम के ओएसडी पर करोड़ों के घोटाले का आरोप लगाया. बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि सीएम सुक्खू के सगे भाई राजीव सिंह को फायदा पहुंचाने के लिए उनके नाम 29 हेक्टेयर जमीन लीज पर दे दी गई. एक ही क्रेशर नादौन में चलता रहा ये सीधे-सीधे केंद्रीय एंजेंसियों का केस बनता है. इसी तरह की धांधली पूरे प्रदेश में सुक्खू सरकार के राज में चल रही है. यही वजह है कि सुक्खू अपने मंत्रिमंडल में किसी को नहीं आने देते.

सुधीर शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि बद्दी में तीन कंपनियों की खरीद फरोख्त पिछले 7 महीने में हो चुकी है, जिस कीमत पर ये कंपनियां खरीदी गईं उससे चार गुणा ज्यादा पर बेच दी गईं. 30 करोड़ सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए सरकार के पास देने को नहीं, लेकिन पंजाब के किस नेता के 250 करोड़ माफ कर दिए गए. इन सवालों का जवाब सरकार को पब्लिक में देना चाहिए.

सुधीर शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि आज मंच पर सीएम सुक्खू कहते हैं कि मेरा गला बैठ गया, लेकिन उनके राज में जो प्रदेश का भट्ठा बैठा है उसका हिसाब जनता के सामने देना होगा. सीएम ने ऐसे प्यादे पाल रखे हैं, जिनका भी जनाधार न के बराबर है. इस प्रदेश की अर्थव्यवस्था, भू माफिया, कानून व्यवस्था, बेरोजागरी के लिए सीएम सुक्खू जिम्मेदार हैं.

कुटलैहड़ में गरजे सीएम सुक्खू, अनुराग ठाकुर पर लगाए गंभीर आरोप, भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र कुमार भुट्टो पर किया हमला - CM Sukhu Attacked on Anurag Thakur

ABOUT THE AUTHOR

...view details