राजस्थान

rajasthan

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 2, 2024, 5:52 PM IST

ETV Bharat / state

'देश की जनता मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए तैयार' : दामोदर अग्रवाल - Lok Sabha Election 2024

Rajasthan Lok Sabha Election 2024, भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा की राजनीति में कोई मतभेद नहीं है. सभी नेता एकजुट हैं, तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे.

BJP Candidate Damodar Agarwal
BJP Candidate Damodar Agarwal

भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल

भीलवाड़ा. लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि यह चुनाव गरीब कल्याण, संस्कृति उन्नयन और विकसित भारत के संकल्प के साथ भाजपा लड़ रही है. भाजपा की राजनीति में कोई मतभेद नहीं है. सभी नेता एकजुट होकर चुनावी मैदान में जनता के बीच जा रहे हैं. तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे.

एनडीए और इंडिया अलायंस के बीच चुनाव : भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल आज भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर पहुंचे. यहां भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव एनडीए और इंडिया अलायंस के बीच है. इस लोकसभा चुनाव में विकास, गरीब कल्याण और आंतरिक और बाह्य सुरक्षा और संस्कृति की पुनः प्रतिष्ठा बड़ा विषय है. इस चुनाव में उम्मीदवार का अपना स्थान तो है, लेकिन उम्मीदवार से बढ़कर नेशनल इश्यू और प्राइम मिनिस्टर के चयन का विषय है.

पढ़ें. यूडीएच मंत्री खर्रा बोले- कांग्रेस की हालत खराब है, टिकट लेने को भी कोई तैयार नहीं

दावेदारी करना नेता और कार्यकर्ता का अधिकार: अग्रवाल ने कहा कि भाजपा के तीन मुद्दे हैं, संस्कृत उन्नयन, गरीब कल्याण और विकसित भारत का संकल्प. उन्होंने आगे कहा कि दावेदारी करना नेता और कार्यकर्ता का अधिकार है. टिकट देना केंद्रीय चुनाव समिति का सर्वाधिकार है. चार बार सुभाष बहेड़िया को लोकसभा और एक बार विधानसभा का टिकट दिया. इस बार भाजपा आलाकमान ने मुझे मौका दिया है. भाजपा में टिकट वितरण के बाद कोई बात नहीं होती है. यह चुनाव सांसद सुभाष बहेड़िया के नेतृत्व में पूरे लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता एक मुखी होकर सामूहिक रूप से लड़ेंगे. उन्होंने दावा किया कि भीलवाड़ा का पिछला रिकॉर्ड हमारे ही कार्यकर्ता तोड़ेंगे और प्रचंड बहुमत से भाजपा की जीत होगी.

कांग्रेस से वरिष्ठ नेता सीपी जोशी चुनावी मैदान में हैं, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि सीपी जोशी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. सम्मानिय और आदरणीय हैं. कांग्रेस में कौन चुनाव लड़ना चाहता था, कौन चुनाव से बचना चाहता था यह आम जनता को मालूम है. लोकसभा चुनाव में जीत किसकी होगी यह जनता ने तय कर रखा है. अबकी बार 400 पार होगी और एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी. जनता मोदी की बात पर भरोसा करती है. उन्होंने बताया कि वो 4 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details