दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

साढ़े सात करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक, एक भी केस नहीं, जानिये- बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल की नेट वर्थ - Praveen Khandelwal Net Worth - PRAVEEN KHANDELWAL NET WORTH

Praveen Khandelwal Net Worth: चांदनी चौक सीट से बीजेपी के कैंडिडेट प्रवीन खंडेलवाल ने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के साथ दिए गए शपथ पत्र के अनुसार प्रवीन खंडेलवाल ने अपनी चल और अचल संपत्ति का खुलासा किया. शपथ पत्र में प्रवीण खंडेलवाल ने अपनी संपत्ति 7 करोड़ 60 लाख 69 हजार 359 रूपये बताई है.

प्रवीण खंडेलवाल ने भरा नामांकन
प्रवीण खंडेलवाल ने भरा नामांकन (Source: Etv Bharat Reporter)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 4, 2024, 10:16 AM IST

नई दिल्ली: चांदनी चौक लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवीन खंडेलवाल ने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के साथ दिए गए शपथ पत्र के अनुसार प्रवीन खंडेलवाल ने अपनी चल और अचल संपत्ति का खुलासा किया. शपथ पत्र में प्रवीण खंडेलवाल ने अपनी संपत्ति 7 करोड़ 60 लाख 69 हजार 359 रूपये बताई है.

एक करोड़ 62 लाख 47 हजार 735 की चल संपत्ति

पांच करोड़ 98 लाख 21 हजार 624 रूपये की अचल संपत्ति

पत्नी कनक खंडेलवाल भी 5 करोड़ से ज्यादा चल और चल संपत्ति की मालकिन हैं.

उनके पास एक इनोवा कार इसकी कीमत 11 लाख 85000 रूपये है.

3 करोड़ 40 लाख रुपये की बिल्डिंग जो उन्होंने साल 2021 में खरीदी थी, इस समय मार्केट वैल्यू 4 करोड़ है

कूंचा पातीराम में पुश्तैनी मकान है, उसकी कीमत एक करोड रुपए है.

इसके अलावा उनके एक बैंक खाते में 34 लाख 41 हजार रुपए से अधिक जमा हैं

जबकि दूसरे बैंक खाते में 63 लाख 57 हजार से ज्यादा रुपए जमा हैं.

उनके पास 67 हजार 500 रूपये कैश है.

इसके अलावा उनकी पत्नी के पास 16 लाख रुपए के सोने और चांदी के आभूषण हैं, जो उनकी संपत्ति से अलग हैं. पत्नी के नाम पर भी पांच करोड़ रूपये से अधिक की संपत्ति है. खंडेलवाल के नाम पर किसी भी तरह का कोई मुकदमा दर्ज नहीं है. इसके अलावा उन पर बैंकों का 3 करोड़ 85 लाख 77 हजार 180 रूपये का लोन भी बाकी है. खंडेलवाल ने शपथ पत्र में अपनी आमदनी का स्रोत बिजनेस और इन्वेस्टमेंट को बताया है. साथ ही उन्होंने अपना काम बिजनेस और समाज सेवा बताया है. खंडेलवाल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई आंध्र एजुकेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की है. दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज से स्नातक किया हैऔर दिल्ली विश्वविद्यालय से ही एलएलबी किया है.

ये भी पढ़ें-दक्षिणी दिल्ली से एक ट्रांसजेंडर प्रत्याशी भी मैदान में, नंगे पांव कराने गए नामांकन; जानिए- किन मुद्दों पर लड़ रहे चुनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details