हमीरपुर में बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस (ETV Bharat) हमीरपुर: बीजेपी के हमीरपुर उपचुनाव प्रभारी रणधीर शर्मा ने सोमवार को प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा बीजेपी प्रत्याशी आशीष शर्मा मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस दौरान गांधी चौक पर विशाल जनसभा का भी आयोजन किया जाएगा.
नामांकन के मौके पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर हमीरपुर के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल विशेष रूप से मौजूद रहेंगे. इस मौके पर रणधीर शर्मा ने प्रदेश की सूक्खु सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा सुक्खू सरकार प्रदेश की अब तक के इतिहास की सबसे निकम्मी सरकार है.
प्रदेश सरकार गर्मी के मौसम में लोगों को पीने का पानी मुहैया करवाने में पूरी तरह से असफल रही है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पानी की किल्लत काफी समय से चल रही है लेकिन सूक्खु सरकार लोगों को ग्रामीण स्तर पर पानी पहुंचाने में पूरी तरह से असफल रही.
प्रदेश की 1000 स्कीमों में पानी न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है. हिमाचल प्रदेश में वनों में लगातार आग लग रही है लेकिन प्रदेश सरकार और वन विभाग जंगलों में आग लगाने वाले लोगों के खिलाफ कोई भी मामला दर्ज नहीं कर पाई है. आग लगने के चलते लाखों की संख्या में जंगली जानवर जलकर राख हो गए व वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचा है.
इसके अलावा रणधीर शर्मा ने कहा कि पूर्व की जयराम सरकार में खोले गए संस्थानों को सुक्खू सरकार ने सत्ता में आते ही बंद करने का काम किया है. वहीं, बीते साल आपदा के समय कांग्रेस सरकार ने प्रभावित लोगों को राहत पैकेज देने की घोषणा की थी. अब अगली बरसात भी आने वाली है लेकिन अभी तक प्रभावितों को राहत पैकेज नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें:कांगड़ा के कई इलाकों में बारिश होने से मौसम हुआ कूल-कूल, इस दिन हिमाचल पहुंचेगा मानसून