झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने राज्य सरकार को लिया आड़े हाथों, कहा- माफियाओं से बालू बेचवा रही राज्य सरकार - Lok Sabha Election 2024

BJP candidate Arjun Munda election rally in Bundu. खूंटी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के बुंडू में चुनावी सभा की. अर्जुन मुंडा ने कहा कि झारखंड सरकार माफिया से बालू बेचवा रही है. प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है.

BJP candidate Arjun Munda election rally in Bundu of Tamar assembly constituency of Ranchi
बुंडू में चुनावी सभा में भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 7, 2024, 6:02 PM IST

बुंडू में चुनावी सभा अर्जुन मुंडा की चुनावी सभा (ETV Bharat)

खूंटीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सभी राष्ट्र निर्माण में लगे हैं और इसी संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं. दूसरी तरफ ऐसे लोग चुनाव लड़ रहे हैं, जिनके पास न कोई मिशन है और न ही कोई विजन है. आज खनन माफिया राज्य के बालू को बाहर भेज दे रहे हैं अगर कोई गरीब घर बनाना चाहे तो उसे बालू नसीब नहीं हो रहा है. राज्य सरकार में भ्रष्टाचार हावी है, जहां भी छापे पड़ रहे हैं, वहां से करोड़ों मिल रहे हैं. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा खूंटी संसदीय क्षेत्र बुंडू में आयोजित चुनावी सभा में ये तमाम बातें कहीं.

तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के बुंडू में केंद्रीय मंत्री व खूंटी लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने एनडीए के घटक दल आजसू के द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सभी से विकसित भारत, विकसित खूंटी बनाने के लिए 13 मई को मतदान करने की अपील की. अर्जुन मुंडा ने कहा कि झारखंड राज्य को बनाने के लिए कई लोगों ने आहुति दी, कई गोलीकांड हुए, जिसकी जिम्मेदार भी कांग्रेस ही है. इसी कांग्रेस के साथ मिलकर मौजूदा सरकार जनता की कमाई लूट रही है.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आगे कहा कि जहां मंत्री के पीए के नौकर के घर करोड़ों रुपये मिल रहे हैं. कांग्रेस लंबे अरसे तक शासन में थी लेकिन उसने अलग झारखंड की मांग को हमेशा लटकाने का काम किया. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. उन्होंने अपने संबोधन में चुनावी वादे भी किये. जिसमें उन्होंने कहा कि रांची से टाटा तक रेलवे लाइन बने यह हमारा संकल्प है, शिक्षा के क्षेत्र में हम आगे बढ़े ये हमारा संकल्प है, कृषि क्षेत्र में हम बेहतर करें ये हमारा संकल्प है.

बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने अपने संबोधन में कहा कि आज नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल संसद में पास कराकर हमारी सरकार ने महिलाओं को सम्मान दिया है. 2029 में जब चुनाव होगा, संसद में 33 प्रतिशत महिलाएं चुनकर संसद में जाएंगी. इस ऐतिहासिक बिल को भी कांग्रेस ने वर्षों से लटकाकर रखा था. इस सभा के बाद अर्जुन मुंडा ने विभिन्न गांवों का भी किया दौरा किया. जिसमें तमाड़ विधानसभा के विभिन्न गांवों में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया और सभी से 13 मई को मतदान करने की अपील की.

इसे भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी ने 22 को अरबपति बनाया, हम देश के करोड़ों लोगों को लखपति बनाएंगे- राहुल गांधी - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- रांची में ईडी की कार्रवाई पर अर्जुन मुंडा का बयान, कहा- अवैध पैसे से लोग चुनाव लड़ेंगे तो देश का भविष्य क्या होगा - Arjun Munda on ed action

इसे भी पढ़ें- छात्रों को वापस लाने के लिए पीएम मोदी ने साढ़े चार घंटे के लिए रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाया: राजनाथ सिंह - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details