रुड़की: उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव में एक सीट को छोड़कर बाकी मेयर पदों पर बीजेपी का कब्जा रहा. रुड़की नगर निगम में भी बीजेपी प्रत्याशी की जीत हुई है. जहां बीजेपी प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल ने 2,851 वोटों से जीत हासिल हुई है. बीजेपी की जीत से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही है. जबकि, दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा रही हैं.
बीजेपी ने तोड़ा ये मिथक:बता दें कि रुड़की नगर निगम में बीजेपी की जीत ने रुड़की में निर्दलीय जीत का भी मिथक तोड़ा है. क्योंकि, रुड़की में ज्यादातर निर्दलीय प्रत्याशी ही जीता है, लेकिन इस बार बीजेपी ने यह मिथक तोड़ दिया और बीजेपी प्रत्याशी की प्रचंड जीत हुई.
अनीता देवी अग्रवाल 2,851 मतों से जीतीं: बीजेपी प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल को 35,008 वोट मिले. जबकि, निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा को 32,157 मत पड़े. इस तरह से अनीता देवी 2,851 मतों से जीत गईं. वहीं,कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता को 18,417 वोट मिले.