नई दिल्ली:दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक में कथित फर्जी लैब टेस्टिंग के मामले में एसीबी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. वहीं अब इस मामले को लेकर दिल्ली बीजेपी आम आदमी पार्टी और दिल्ली की सरकार पर हमलावर हो गई है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में एक ऐसी सरकार है जिसके द्वारा किए गए भ्रष्टाचारों की लिस्ट बहुत लंबी है और लगातार सामने आ रही है.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जिस मोहल्ला क्लीनिक के माध्यम से आम आदमी पार्टी दूसरेे राज्यों में अपने स्वास्थ्य विभाग को वर्ल्ड क्लास बताते रहे हैं .उसी मोहल्ला क्लीनिक में एक बड़े घोटाले के खुलासे के बाद उसमें भी भ्रष्टाचार की पुष्टि हो गई है. उन्होंने कहा कि एसीबी की एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक में जांच में धांधली पाई गई हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, दो निजी टेस्टिंग लैब को फायदा पहुंचाने के लिए 22 लाख फर्जी या अनावश्यक टेस्ट कराए गए हैं जिसके बदले में दोनों लैब को 4.25 लाख से अधिक का भुगतान किया गया है.एसीबी की जांच में कई खुलासे हुए हैं. इन क्लीनिक में हुए फर्जी लैब टेस्टों की एसीबी द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में दिल्ली सरकार द्वारा नियुक्त दो निजी डायग्नोस्टिक लैब और एगिलस डायग्नोस्टिक और मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर के बीच बड़ी सांठगांठ का पता चला है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को बताया भगोड़ा, कहा- अब अपने ही चक्रव्यूह में फंस चुके हैं सीएम
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि रिपोर्ट के अनुसार, 25000 से अधिक ऐसे टेस्ट सामने आए हैं जिनमें मोबाइल नंबर तक नहीं है. यह सभी गड़बड़ी फरवरी 2023 से नवम्बर 2023 के बीच हुई हैं. उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि इस पूरे मामले की सीबीआई जांच कराई जाए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.
ये भी पढ़ें :विभिन्न मोहल्ला क्लिनिक में 63 प्रतिशत लोगों के गए बिना ही बड़ी संख्या में लैब ने कर दी फर्जी जांच, जांच में मिले सबूत