नई दिल्ली: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग जारी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में, गुरुवार को सरकार ने "मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना" के तहत महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने का निर्णय किया. केजरीवाल के के इस घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी ने जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल बातों और घोटालों के जादूगर हैं.
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा;''अरविंद केजरीवाल जवाब दें कि पंजाबी में सरकार किसकी है, पंजाब चुनाव से पहले आपने वहां पर भी माता और बहनों को राशि देने की घोषणा की थी, जरा बताएं आज तक किसी को 1 रुपया किसी के अकाउंट में गया हो, AAP के पास जवाब नहीं है. सरकारी खजाना खाली होने का रोना रोते हैं.'' सचदेवा ने आगे कहा कि आपने (केजरीवाल) 2024 लोकसभा चुनाव में भी दिल्ली में महिलाओं के फॉर्म भरे थे और वादा किया था 1 सितंबर तक 1,000 महीना महिलाओं को देंगे. आज दिसंबर महीना आ गया, किसी के अकाउंट में 1 रुपए नहीं दिए गए.
सचदेवा ने कहा है कि आज देश और दिल्ली की जनता सिर्फ मोदी की गारंटी पर भरोसा करती है. माताओं और बहनों का सम्मान मोदी सरकार करती है. हमने मध्यप्रदेश में यह करके दिखाया है. छत्तीसगढ़, उड़ीसा हरियाणा में कर रहे हैं. वहीं, महाराष्ट्र में तो चुनाव से पहले शुरू कर दिया. केजरीवाल की आतिशी सरकार सिर्फ घोषणा करती है, वो भी झूठी घोषणा कि चुनाव के बाद देंगे.