रुद्रप्रयाग: नगर निकाय चुनाव में राष्ट्रीय पार्टियों से अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ षड़यंत्र रच रहे बागियों के खिलाफ भाजपा-कांग्रेस ने निष्कासन की कार्यवाही शुरू कर दी है. अगस्त्यमुनि नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ बगावत कर चुनाव लड़ रहे सुशील गोस्वामी को पार्टी ने छः साल के लिए निष्कासित किया है.
नगर पंचायत ऊखीमठ विजय राणा को भाजपा से बगावत कर अपनी पत्नी को निर्दलीय चुनाव लड़ाना भारी पड़ा है. पार्टी ने उन्हें भी बाहर का रास्ता दिखाया है. इधर, रुद्रप्रयाग नगर पालिका में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी दीपक भंडारी के खिलाफ बगावत कर चुनाव लड़ रहे संतोष रावत को भी पार्टी छः साल के लिए निष्कासित कर दिया है. भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार ने बताया प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट की संस्तुति पर नगर पंचायत अगस्त्यमुनि में भाजपा अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्व चुनाव लड़ रहे पूर्व मंडल मंत्री अगस्त्यमुनि सुशील गोस्वामी व नगर पंचायत ऊखीमठ में बागी विजय राणा को पार्टी से बाहर किया गया है.