उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी कांग्रेस ने बागियों पर शुरू की कार्रवाई, शुरू किया निष्कासन, इन नेताओं पर गिरी गाज - ACTION ON REBELS

रुद्रप्रयाग में कांग्रेस से संतोष, भाजपा से सुशील व विजय को किया निष्कासित

ACTION ON REBELS
बागियों पर शुरू हुई कार्रवाई (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 10, 2025, 8:37 PM IST

रुद्रप्रयाग: नगर निकाय चुनाव में राष्ट्रीय पार्टियों से अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ षड़यंत्र रच रहे बागियों के खिलाफ भाजपा-कांग्रेस ने निष्कासन की कार्यवाही शुरू कर दी है. अगस्त्यमुनि नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ बगावत कर चुनाव लड़ रहे सुशील गोस्वामी को पार्टी ने छः साल के लिए निष्कासित किया है.

नगर पंचायत ऊखीमठ विजय राणा को भाजपा से बगावत कर अपनी पत्नी को निर्दलीय चुनाव लड़ाना भारी पड़ा है. पार्टी ने उन्हें भी बाहर का रास्ता दिखाया है. इधर, रुद्रप्रयाग नगर पालिका में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी दीपक भंडारी के खिलाफ बगावत कर चुनाव लड़ रहे संतोष रावत को भी पार्टी छः साल के लिए निष्कासित कर दिया है. भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार ने बताया प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट की संस्तुति पर नगर पंचायत अगस्त्यमुनि में भाजपा अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्व चुनाव लड़ रहे पूर्व मंडल मंत्री अगस्त्यमुनि सुशील गोस्वामी व नगर पंचायत ऊखीमठ में बागी विजय राणा को पार्टी से बाहर किया गया है.

वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने भी पत्र जारी कर संतोष रावत को निष्कासित किया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने जिला और महानगर कमेटियों के अध्यक्षों के अनुरोध पर यह फैसला लिया है. रुड़की में मेयर पद के खिलाफ अपनी पत्नी को बागी के रूप में चुनाव लड़ा रहे पूर्व मेयर यशपाल राणा, कुकीमत से महिला बागी उम्मीदवार कुब्जा, नगर पालिका बागेश्वर से कवि जोशी, कोटद्वार से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह रावत के साथ ही ऋषिकेश नगर निगम से बागी उम्मीदवार दिनेश चंद्र मास्टर और महेंद्र सिंह को भी पार्टी से निष्कासित किया गया है.

पढ़ें- उत्तराखंड कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई, बागी नेता 6 साल के लिए निष्कासित, देखें लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details