जींद: पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने जींद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने किरण चौधरी के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जब कोई भी नेता किसी पार्टी से जुड़ता है तो उसका फायदा होता है. जब कोई नेता पार्टी छोड़कर जाता है, तो उसका नुकसान होता है. किरण चौधरी बंसीलाल परिवार से हैं. उनका खुद का अच्छा प्रभाव है. इससे पार्टी को नुकसान नहीं होगा. ऐसा कहना गलत है.
किरण चौधरी पर बीरेंद्र सिंह की प्रतिक्रिया: बीरेंद्र सिंह ने कहा "अगर मुझे पता होता कि किरण चौधरी बीजेपी में जा रही है. तो मैं उन्हें नहीं जाने देता. मैं उनको अपने भाजपा के दस साल के अनुभव के बारे में बताता. कुछ लोग केवल धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं. ये बहुत गलत है. भारत एक लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष देश है. इसमें सभी धर्म बराबर हैं. इसलिए यहां धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. कांग्रेस ने कभी भी धर्म के नाम पर राजनीति नहीं की है."