हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी का डैमेज कंट्रोल! नेताओं की नाराजगी पर बोले बिप्लब देब- राजनीति में एडजस्टमेंट करना पड़ता है, कार्यकर्ताओं का करते हैं सम्मान - Biplab Deb on BJP candidates

Biplab Deb On Bjp Candidates: टिकट वितरण के बाद नेताओं की नाराजगी को दूर करने के लिए बीजेपी अब डैमेड कंट्रोल में जुटी है. बीजेपी सह प्रभारी विप्लब देब ने भी माना कि टिकट कटने से नाराज नेताओं से पार्टी को नुकसान हो सकता है.

Biplab Deb On Bjp Candidates
Biplab Deb On Bjp Candidates (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 6, 2024, 1:25 PM IST

बीजेपी का डैमेज कंट्रोल! नेताओं की नाराजगी पर बोले बिप्लब देब- राजनीति में एडजस्टमेंट करना पड़ता है (Etv Bharat)

रोहतक: जब से बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. तब से पार्टी में घमासान मचा है. जिन नेताओं का टिकट कटा है. वो खुलकर पार्टी का विरोध कर रहे हैं. 30 से ज्यादा नेता पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं. वहीं कुछ नेताओं और उनके कार्यकर्ताओं ने हाईकमान से उम्मीदवार बदलने की मांग की है. कुछ नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. माना जा रहा है कि बीजेपी नेताओं के इस विरोध से पार्टी को अच्छा खासा नुकसान हो सकता है.

नेताओं की नाराजगी पर बीजेपी का डैमेड कंट्रोल: रोहतक में बीजेपी सह प्रभारी विप्लब देब ने भी माना कि टिकट कटने से नाराज नेताओं से पार्टी को नुकसान हो सकता है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने इतने बड़े स्तर पर 67 टिकट घोषित कर संगठन की ताकत, लोगों का विश्वास और स्पष्ट नेतृत्व की ताकत को दर्शाया है. उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग को टिकटों में अहमियत दी गई है. सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए दलित व जाट समाज को भी तवज्जो दी गई है.

बिप्लब देब ने दी सफाई: बीजेपी सह प्रभारी ने कहा कि केवल एक व्यक्ति को ही टिकट दिया जा सकता है. हम मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हैं. इस दौरान बिप्लब देब ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा और कहा कि हुड्डा ने जाट समाज को गुमराह किया, जबकि भाजपा सरकार ने जाट समाज का सम्मान किया है. बिप्लब देब ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत तमाम बड़े नेता हरियाणा में शिरकत करेंगे.

टिकट वितरण में बीजेपी का एडजस्टमेंट! टिकट वितरण पर बिप्लब देब ने कहा कि राजनीति में एडजस्टमेंट करना पड़ता है. दूसरी पार्टी से आए नेताओं का भी सम्मान रखना पड़ता है. बिप्लब देब ने वीरवार को रोहतक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली के साथ संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी. बिप्लब देब ने कहा कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा समेत तमाम बड़े नेता शिरकत करेंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में टिकट ने BJP नेताओं को रुलाया, फूट-फूट कर रोते दिखे मंत्री बिशंभर सिंह वाल्मिकी, बवानीखेड़ा कैंडिडेट को बताया भ्रष्टाचारी - Bishamber singh balmiki Crying

ये भी पढ़ें- टिकट बंटने के बाद बीजेपी में नहीं थम रहा बवाल, 30 से ज्यादा नेताओं ने दिया इस्तीफा - Rebellion in BJP

ये भी पढ़ें- हरियाणा बीजेपी में भारी बगावत, टिकट कटने से फूट-फूट कर रो पड़ी पूर्व मंत्री कविता जैन, 2 दिन का दे डाला अल्टीमेटम - Kavita Jain Crying for Bjp Ticket

ABOUT THE AUTHOR

...view details