घुमारवीं:बिलासपुर जिले के घुमारवीं उपमंडल की ग्राम पंचायत बाड़ी मझेडवां के गांव पलासी से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां 21 वर्षीय युवती चूल्हे की आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई. युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव पलासी की रहने वाली मनीषा चूल्हे के पास आग सेंकने बैठी थी. तभी आग में से एक चिंगारी उठी, जिसकी वजह से उसके कपड़े में आग लग गई. लड़की दिमागी तौर पर थोड़ी कमजोर बताई जा रही है. जैसे ही युवती के कपड़ों में आग लगी, वह भागकर अपने कमरे में जाकर बिस्तर पर बैठ गई. जिससे बिस्तर पर रखे कपड़ों और चादर ने भी आग पकड़ ली, थोड़ी देर में आग इतनी ज्यादा भड़की गई की युवती पूरी तरह से जल गई.
बताया जा रहा है कि युवती के पिता का देहांत हो चुका है. युवती अपनी मां के साथ घर में अकेली रहती थी. मां सुबह ही घास लेने खेतों की तरफ चली गई थी और इस दौरान युवती आग सेंकने चूल्हे के पास बैठ गई. इस दौरान उसके कपड़े में आग लग गई और वह बुरी तरह झुलस कई. जब यह घटना घटी तो उस वक्त घर में कोई नहीं था. जिसकी वजह से समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जा सका.