हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

बिलासपुर गोलीकांड में बड़ी खबर: कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का बेटा गिरफ्तार - Puranjan Thakur Arrested

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 11:34 AM IST

Updated : Jun 27, 2024, 1:45 PM IST

Bilaspur Firing Case: बिलासपुर गोलीकांड मामले में पुलिस ने आज सुबह आरोपी पुरंजन ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कोर्ट ने सरेंडर करने के आदेश दिए थे, लेकिन पुलिस ने सरेंडर से पहले ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Puranjan Thakur arrested in Bilaspur firing case
बिलासपुर गोलीकांड में पुरंजन ठाकुर गिरफ्तार (ETV Bharat)

बिलासपुर: 20 जून को बिलासपुर कोर्ट परिसर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि पुरंजन गोलीकांड के बाद से ही फरार चल रहा था. गुरुवार सुबह बिलासपुर पुलिस ने बंबर ठाकुर के बड़े बेटे पुरंजन ठाकुर को बिलासपुर कोर्ट परिसर से ही गिरफ्तार किया है. 20 जून को कोर्ट परिसर में हुई फायरिंग का आरोप पुरंजन ठाकुर पर है.

बिलासपुर गोलीकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)

दरअसल पुलिस गोलीकांड के बाद से फरार चल रहे पुरंजन की तलाश में जुटी थी. जिसके बाद कोर्ट ने पुरंजन को गुरुवार सुबह 10 बजे तक आत्मसमर्पण करने के लिए कहा था. गुरुवार को पुरंजन आत्मसमर्पण के लिए कोर्ट पहुंचा था लेकिन सरेंडर करने से पहले ही बिलासपुर पुलिस ने पुरंजन को गिरफ्तार कर लिया.

गौरतलब है कि 20 जून को बिलासपुर कोर्ट परिसर के बाहर दो बाइकसवार बदमाशों ने पेशी पर आए एक आरोपी पर फायरिंग कर दी थी. जिसमें पेशी पर आए सौरभ पटियाल गोली लगने से घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस मामले में पुलिस ने मौके से एक शूटर को गिरफ्तार किया था जबकि दूसरा फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक ये शूटर पंजाब के थे. पुलिस के मुताबिक इस गोलीकांड की साजिश पुरंजन ठाकुर ने रची थी. माना जा रहा है कि कुछ दिन पहले बिलासपुर में ही बंबर ठाकुर और उनके बेटे पर हुए हमले का बदला लेने के लिए ही पुरंजन ठाकुर ने ये कदम उठाया था.

20 जून को हुए गोलीकांड के बाद बिलासपुर एसपी विवेक चहल ने बताया था कि इस गोलीकांड के आरोपी लगातार पुरंजन ठाकुर के साथ टच में थे. पुलिस के मुताबिक आरोपी से पूछताछ के दौरान पता चला की इस गोलीकांड में पुरंजन ठाकुर का हाथ है और पुरंजन ने ही शूटर्स को बुलाया और पूरी घटना को अंजाम देने के लिए तैयार किया था. पुलिस के पास इससे जुड़ी कॉल रिकॉर्डिंग भी मौजूद है. मामले में अब तक पुरंजन ठाकुर समेत 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:बिलासपुर गोलीकांड का मास्टरमाइंड निकला पूर्व विधायक का बेटा, पुरंजन ठाकुर की तलाश में जुटी पुलिस

Last Updated : Jun 27, 2024, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details