नकली पिस्तौल की नोक पर दो महिलाओं से लूटपाट बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश में भी अब आपराधिक घटना में तेजी देखी जा रही है. आये दिन लूट, रेप, मर्डर और फ्रॉड के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला बिलासपुर जिले का है. जहां बंदूक की नोक पर अपराधियों ने दो महिलाओं के गहने लूट लिए और पंजाब की ओर फरार हो गए. महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने 4 लड़के और एक लड़की को लूटपाट मामले में गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने इन बदमाशों से घटना में उपयोग की गई पिस्तौल को भी जब्त कर लिया, लेकिन ये पिस्तौल जांच करने पर नकली निकली और ये सिरगेट जलाने वाली लाइटर थी.
जानकारी के अनुसार पंजाब और हिमाचल की अंतिम सीमा बिलासपुर जिला के दबट क्षेत्र में पिस्तौल की नोक पर अपराधियों ने महिलाओं से गहने लूटने का मामला सामने आया है. जिसमें कार सवार युवकों ने दो महिलाओं से कान की बालियां और दो सोने के टाॅप्स जबरदस्ती उतरवा लिए और मौके से फरार हो गए. मामले में पीड़ित महिलाओं ने कोट कहलूर थाना में शिकायत की. पुलिस ने महिलाओं की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया और छानबीन शुरू कर दी.
पुलिस को दिए बयान में गांव दबट की पीड़ित महिला ने कहा "बुधवार की शाम वो गांव की एक अन्य महिला के साथ सड़क किनारे बैठी हुई थी. इसी दौरान एक कार उनके पास आकर रुकी. कार से तीन युवक उतरे. एक लड़ने ने पंजाबी में गुरु का लाहौर को जाने का रास्ता पूछा. रास्ता बताने ही लगी कि उसने बगल से पिस्तौल निकालकर उसके गले पर रख दी. उनमें से एक आरोपी ने उसके कानों से सोने की बालियां और दूसरे ने साथ बैठी महिला के कानों से दो सोने के टॉप्स जबरदस्ती उतार लिए. वारदात के समय एक युवती और एक युवक भी कार में ही बैठे रहे. वारदात को अंजाम देने के बाद वह सभी गुरु का लाहौर की तरफ भाग गए".
महिला की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आ गई. सूचना मिलते ही प्रभारी थाना कोट ने पुलिस टीम के साथ इलाके की नाकाबंदी की. प्रभारी थाना के आदेश पर पुलिस ने नाकाबंदी करके कार से भाग रहे आरोपियों को रोकने के लिए दबट घटेवाल रोड पर पत्थरों का डालकर रास्त को बंद कर दिया गया. थोड़ी देर बाद एक सफेद स्विफ्ट कार (PB 65BH 5624) वहां पहुंची. लेकिन ड्राइवर ने नाका देखकर कार की स्पीड कम कर दिया. इस दौरान जैसे ही पुलिस टीम कार चेक करने के लिए आगे बढ़ी, तो ड्राइवर एकदम तेज रफ्तार से कार चलाकर पुलिस वालों को कुचलने का प्रयास किया और गाड़ी को पत्थरों के ऊपर से निकालकर गुरु का लाहौर की तरफ भगाकर ले गए.
वहीं, पुलिस ने अन्य स्थानों पर भी नाकाबंदी की थी. जैसे ही यह कार सोहेला घोड़ा में लगे नाके पर पहुंची. वहां पहले से प्रभारी थाना कोट निरीक्षक बलबीर सिंह पुलिस टीम के साथ नाके पर तैनात थे. उन्होंने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर नाका को तोड़कर कार भगा ले गया. जिसके बाद बिलासपुर पुलिस ने पंजाब पुलिस को सूचित किया. वहीं, प्रभारी थाना ने आरोपियों के कार का पीछा करना शुरू किया. आरोपियों ने पंजाब पुलिस द्वारा आन्नदपुर में लगे नाके को भी तोड़ दिया और वहां से गाड़ी भगा ले गए.
जिसके बाद इन आरोपियों को पुलिस ने कार सहित किरतपुर में पकड़ लिया. गाड़ी में चार लड़के और एक लड़की सवार थी. जिनकी पहचान गौरव, अजय कुमार, टिकू शर्मा, जसप्रीत कौर और एक नाबालिग आरोपी (15 वर्ष) के रूप में हुई है. इन आरोपियों से पुलिस ने लूटे हुए सोने के आभूषणों को बरामद कर लिया और घटना में इस्तेमाल की गई पिस्तौल को भी बरामद कर लिया. जो चेक करने पर सिगरेट लाइटर पाया गया.
ये भी पढ़ें:ETV Bharat की खबर का असर, दारूबाज मास्टर साहब सस्पेंड, शराब पीकर पहुंचा था स्कूल