बांका:बिहार के बांका में चोरी की घटना सामने आई है. अमरपुर क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह की सक्रियता पर पुलिस लगाम लगाने में अबतक विफल साबित हो रही है. पुलिस एक घटना की गुत्थी सुलझाने में लगी रहती है. इसी बीच बाइक चोर गिरोह दूसरी घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डालता है.ताजा मामला रविवार का है. जहां एसबीआई परिसर से बाइक चोरी कर फरार हो गया.
बांका में एटीएम के पास बाइक चोरी: डुमरामा मोहल्ला की फरहत परवीन अपने पुत्र मो. रेहान रफीक के साथ एसबीआई परिसर स्थित एटीएम से रुपये निकासी करने आई थी. वह अपने पुत्र के साथ एटीएम से रुपये निकासी कर लगभग पांच मिनट बाद लौटी तो बाइक गायब मिली. जबकि बाइक की चाबी पुत्र रेहान के पास है. वहीं शनिवार की संध्या एक और शिकार थाना से महज एक किलोमीटर दूर मोहदीनगर गोपालपुर गांव में हुई.
घर को पास से बाइक चोरी: पीड़ित मुरारी ईश्वर ने बताया कि वह शनिवार की संध्या घर के आगे बाइक खड़ा कर गांव की ओर गया था. जब लगभग एक घंटा बाद जब वापस आया तो बाइक गायब मिला. काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है. आखिरकार मुरारी ईश्वर ने थाना आकर घटना की लिखित शिकायत की है. जिसपर ने पुलिस ने एकबार फिर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.