दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिला के बिरौल थाना क्षेत्र में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. हादसे में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर बवाल काटा. पुलिस पर पथराव किया. कई पुलिस कर्मी घायल हो गए. पुलिस ने कुछ उपद्रवियों को हिरासत में लिया है.
क्या है मामला: घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिरौल थाना क्षेत्र स्थित हाटी गांव का वशी अहमद और बलराम पासवान एक बाइक पर सवार होकर बिरौल की ओर जा रहे थे. शिव शक्ति पेट्रोल पंप के पास पुलिस के कैदी वैन से टक्कर हो गयी. दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े. दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर ने बलराम को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल के बाहर दोनों को लवारिस हालत में छोड़कर निकल गए. स्थानीय लोगों की पहल पर वशी अहमद को इलाज के लिए बिरौल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस कर रही कार्रवाईः पुलिस द्वारा घायल को छोड़कर चले जाने की खबर मिलते ही लोग आक्रोशित हो गये. एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने बताया कि कुछ लोग बिरौल थाना और बिरौल अस्पताल के आसपास प्रदर्शन कर रहे थे. उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया गया. लेकिन हाटी गांव के पास हो रहे हंगामे के शांत करने जब पुलिस पहुंची तो स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया. उन्होंने कहा कि उपद्रवियों ने आने जाने वाले लोगों के साथ मारपीट की. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया.कुछ पुलिस कर्मी घायल हुए हैं. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है.