राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पति की मौत,पत्नी अस्पताल में भर्ती - ROAD ACCIDENT in deeg - ROAD ACCIDENT IN DEEG

डीग में एक बाइक सवार पति- पत्नी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में पति की मौत हो गई. वहीं, घायल पत्नी का अस्पताल में इलाज जारी है.

डीग में सड़क हादसा एक की मौत
डीग में सड़क हादसा एक की मौत (प्रतीकात्मक फोटो ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 9, 2024, 10:57 PM IST

डीग.जिले में एक बाइक सवार पति-पत्नी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी का इलाज अस्पताल में जारी है. डीग सदर थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि गुरुवार रात करीब 9 बजे पान्हौरी टोल के पास बाइक सवार पति-पत्नी को अज्ञात वाहन की टक्कर में बागराम (60) की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में महिला पुष्पा (55) गंभीर घायल है, जिसका इलाज जारी है.

थाना प्रभारी ने बताया कि बाइक सवार दंपती अलवर में अपने रिश्तेदार के यहां से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान पान्होरी टोल के पास इनकी बाइक हादसे का शिकार हो गई. स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से दोनों को डीग अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद बागराम को मृत घोषित कर दिया. मृतक के शव को डीग अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. महिला की हालत गंभीर होने के चलते हायर सेंटर भरतपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-बीमार पत्नी को मजार से लेने जा रहे बाप-बेटे की सड़क हादसे में मौत - Road Accident

सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस : डीग सदर थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिसके आधार पर वाहन की तलाश की जाएगी. फिलहाल मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम करा कर शव उन्हें सौंप दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details