करनाल :हरियाणा के करनाल में बीती रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. करनाल के लेवल रोड पर नहर के ऊपर एक पुल बनाया जा रहा है. रात के अंधेरे में दो युवक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे और अचानक उनकी बाइक नहर में जा गिरी जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई.
अधूरे ब्रिज से नीचे गिरी बाइक :जानकारी के मुताबिक पानीपत के कबाड़ी गांव के रहने वाले 22 वर्षीय विपिन और कुंडली गांव के रहने वाले 28 वर्षीय मोनू की इस हादसे में दर्दनाक मौत हुई है. दोनों पानीपत से कुंजपुरा गए हुए थे. वे इस इलाके से रात को जा रहे थे और इस एरिया के बारे में उनके पास अच्छे से जानकारी नहीं थी. जिस जगह हादसा हुआ, वहां नहर में फिलहाल पानी नहीं है और पुल बनाया जा रहा है. उनकी बाइक बेकाबू होकर करीब 30 फीट गहरी नहर में गिरी और नीचे गिरने से उनकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं बताया जा रहा है कि जिस ठेकेदार को ये टेंडर दिया गया था, उसके खिलाफ भी इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.
"ब्रिज पर नहीं था साइन बोर्ड":मृतक के चचेरे भाई राजीव ने बताया कि स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ है. जहां निर्माणाधीन पुल था, वहां पर कोई चेतावनी वाला बोर्ड तक नहीं लगाया गया था और ना ही रात के वक्त वहां पर लाइट के लिए किसी तरह का कोई इंतज़ाम ही किया गया था जिससे आने-जाने वाले को ये दिखाई देता. इसी वजह से ये बड़ा हादसा हुआ है और उन्होंने अपने परिवार के सदस्य को गंवा दिया. विपिन की शादी 4 साल पहले हुई थी. उसके पास दो छोटे बच्चे हैं जिसमें एक दो महीने की छोटी लड़की है. फिलहाल इस हादसे से दोनों के परिवार में मातम छाया हुआ है और लोगों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि भविष्य में कोई ऐसी घटना ना घटे, उसके लिए यहां पर निर्माण के संकेत लगाए जाएं या लाइट का इंतज़ाम किया जाए.