चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस विधानसभा चुनाव की हार की वजहों को टटोलने में लगातार जुटी हुई है. प्रदेश कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में हार की वजहों को जानने के लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया था. पूर्व विधायक करण सिंह दलाल को इसका प्रमुख बनाया गया था. अब करण सिंह दलाल ने इस मामले में बनाई रिपोर्ट मीडिया के सामने रखी, जिसमें उन्होंने सरकार, अधिकारी और ईवीएम पर इसका ठीकरा फोड़ा है.
नतीजे हैरान कर देने वाले थे : मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता करण सिंह दलाल ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस ने हाई कमान के आदेश पर फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित की थी. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में हर सर्वे और पूरा माहौल कांग्रेस के पक्ष में था. मतदान के दिन हर बूथ पर कांग्रेस ही कांग्रेस थी, बीजेपी कहीं नहीं थी. इसके बावजूद जो नतीजे आए, उनसे सब हैरान हैं.
किसको कितने वोट मिले, ये नहीं बताया गया : उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन और सरकार के अधिकारियों ने जनभावनाओं के साथ धोखा किया है. ईवीएम एक केल्कुलेटर की तरह है. चुनाव आयोग ने 5 अक्टूबर को मतदान के दिन किस उम्मीदवार को कितने वोट पड़े, इसकी जानकारी नहीं दी बल्कि प्रतिशत का अपडेट दिया है.
आधी रात को वोट प्रतिशत हाईक कर दिया गया : उन्होंने कहा कि ईवीएम की बैटरी एक मुद्दा बनी हैं, जो आयोग ने स्वीकार नहीं किया. 17- सी फार्म उम्मीदवारों को कई जगह दिया ही नहीं गया. अगर दिया तो अपनी मर्जी से दिया. 5 अक्टूबर को चुनाव में वोट प्रतिशत 61.19 था जो कि 1 करोड़ 24 लाख 54 हजार 827 वोट हुए. इसके बाद रात को 11:45 पर वोट प्रतिशत 65.65 बताया गया.
बीजेपी ने अधिकारियों का दुरुपयोग किया है : करण सिंह दलाल ने कहा कि आयोग या बीजेपी सरकार का कोई मंत्री मेरे आंकड़े को गलत साबित कर देता है तो मैं रिपोर्ट वापिस लेकर माफी मांगूगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने ईवीएम और अधिकारियों पर दबाव बनाकर दुरुपयोग किया है. बीजेपी ने सिलेक्टेड शहरी एरिया में ईवीएम में गड़बड़ी की है, ग्रामीण क्षेत्र में नहीं की.
नूंह का वोटिंग प्रतिशत घटाया गया, जबकि पंचकूला का बढ़ाया गया : उन्होंने कहा कि वोट प्रतिशत पूरे हरियाणा में 7 अक्टूबर तक बढ़ाते रहे, जबकि नूंह में घटाया गया है. चरखी दादरी और पंचकूला में वोट प्रतिशत काफी बढ़ाया गया है. थानेसर विधानसभा में भी कुल वोट पोल हुए, उससे 2 वोट ज्यादा मिले है. उन्होंने कहा कि कुछ हलकों में वोट कम हुए, कुछ में ज्यादा हुए ऐसे कैसे हो सकता है.
ईवीएम बनाने वाली कंपनियों के डायरेक्टर बीजेपी के पदाधिकारी हैं : उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव में कई हलकों के दस से बारह हजार वोट गिने ही नहीं गए हैं. ईवीएम मशीन नहीं है, ये एक धोखा और छलावा है. ईवीएम बनाने वाली कंपनियों में डायरेक्टर बीजेपी के पदाधिकारियों को बनाया हुआ है. निष्पक्ष चुनाव के लिए जो मशीनें बनाई गई, उनकों गाड़ियो में ले जाया जा रहा था.
प्रिजाइडिंग ऑफिसर RSS से जुड़े हैं : उन्होंने कहा कि मतदान के तय समय के बाद जो लोग मतदान केंद्र में थे, उनकी वोटिंग से पहले वीडियोग्राफी होकर पर्ची दी जानी चाहिए थी. चुनाव में जो प्रिजाइडिंग अफसर थे वो बीजेपी और आरएसएस से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि सभी जगह नहीं करीब 30 विधानसभा क्षेत्र में गड़बड़ी की गई है.
चुनाव आयोग पर लगाया बीजेपी की मदद का आरोप : उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा के कई पुलिस अधिकारियों ने चुनाव को प्रभावित किया है. लोगों पर दबाव बनाया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि मैं अगली रिपोर्ट जब दूंगा तब उन पुलिस अधिकारियों के नाम भी सामने रखूंगा. चुनाव आयोग ने बीजेपी के बढ़े हुए वोट दिखाकर मदद की है और कांग्रेस के मैंडेट पर डाका डाला है.
चुनाव आयोग और अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज हो : उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव में अधिकारी, जो सिंबल लोडिंग करते है, उनकी वीडियोग्राफी बनती है, जो नही की गई. सिंबल लोडिंग करते वक्त ही गड़बड़ी की गई है. गुहला चीका में 2 वोट गिनती में कम मिले, जबकि कलायत में 2 वोट ज्यादा मिले है. करण दलाल ने कहा कि चुनाव आयोग, हरियाणा सरकार और अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए.
अगर गलत साबित हो जाऊं तो कार्रवाई को तैयार : करण दलाल ने कहा कि प्रदेश में लोगों की नहीं ईवीएम की नाजायज सरकार बनी है. अगर मेरे आंकड़े गलत हो तो सरकार मुझ पर मामला दर्ज करके कार्रवाई करें. चुनाव में अधिकारियों की मिलीभगत के बारे में बाद में जानकारी देंगे.
इसे भी पढ़ें : बीजेपी प्रभारी का विपक्ष पर पलटवार, बोले- 'उसी ईवीएम से प्रियंका गांधी ने जीता चुनाव, उसमें भी होनी चाहिए गड़बड़ी'
इसे भी पढ़ें : "हरियाणा में कांग्रेस EVM के कारण नहीं बल्कि अपने कर्मों से हारी है", हरियाणा के मंत्री का पलटवार
इसे भी पढ़ें : कांग्रेस ने EVM पर उमर अब्दुल्ला की टिप्पणी को किया दरकिनार, पर अंदरखाने विचार-विमर्श जारी
इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र: मुख्य चुनाव अधिकारी की चेतावनी, EVM से छेड़छाड़ के झूठे आरोप लगाने पर होगा एक्शन