राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर थिएटर फेस्टिवल: रंगकर्म की दुनिया का 'कुंभ' 8 मार्च से 12 मार्च तक, कई दिग्गज कलाकार लेंगे भाग - BIKANER THEATRE FESTIVAL

बीकानेर की कला और संस्कृति से देशभर के कलाकारों को रूबरू कराने के उद्देश्य से बीकानेर थिएटर फेस्टिवल का आयोजन अगले महीने होगा.

Bikaner Theatre Festival
बीकानेर थिएटर फेस्टिवल अगले महीने आयोजित होगा. (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 11, 2025, 5:00 PM IST

Updated : Feb 11, 2025, 5:09 PM IST

बीकानेर: शहर में 8 से 12 मार्च तक बीकानेर थिएटर फेस्टिवल होगा. इसकी तैयारियां परवान पर है. इस दौरान देशभर के चर्चित नाटक बीकानेर के विभिन्न ऑडिटरियम में मंचित होंगे. आयोजन समिति के टी एम लालाणी ने बताया कि फेस्टिवल का हिस्सा बनने के लिए इस बार उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, भीलवाड़ा से नाट्य दल बीकानेर आएंगे.

वे यहां अपने नाटकों का मंचन करेंगे. नाट्य उत्सव के दौरान देश भर के लगभग 500 रंगकर्मियों का जमावड़ा बीकानेर में होगा. इस दौरान भारतीय रंगकर्म के वर्तमान स्वरूप, उपलब्धियों और चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी. आयोजन समिति के हंसराज डागा ने बताया कि इस बार प्रत्येक दिन देश के गुणी रंगकर्मियों के साथ युवा कलाकारों के लिए मास्टर क्लास का आयोजन भी होगा. इसमें रंगकर्म के विभिन्न पक्ष जैसे अभिनय, निर्देशन, स्क्रिप्ट राइटिंग, मेकअप, लाइट डिजाइन के सभी तकनीकी पहलुओं की ट्रेनिंग निःशुल्क दी जाएगी.

पढ़ें: बीकानेर थिएटर आर्ट एंड कल्चर फेस्टिवल का वर्चुअल उद्घाटन, कलाकारों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

राजेंद्र गुप्ता और हिमानी शिवपुरी आएंगे:फेस्टिवल से जुड़े शिक्षाविद डॉ पी एस वोहरा ने बताया कि इस साल के बीकानेर थिएटर फेस्टिवल में सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता राजेंद्र गुप्ता और हिमानी शिवपुरी अपना प्रसिद्ध नाटक 'जीना इसी का नाम है' प्रस्तुत करेंगे. राजेंद्र गुप्ता लगान, सूर्यवंशी, तनु वेड्स मनु, गुरू, अपने, तुम बिन, पान सिंह तोमर, मिशन कश्मीर आदि फिल्मों के साथ साथ टीवी के प्रसिद्ध सीरियल भारत एक खोज, चिड़ियाघर और चंद्रकांता में बाबूजी का रोल कर चुके है. सिनेमा और रंगमंच की प्रसिद्ध अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी 'हम साथ साथ हैं, हम आपके हैं कौन, मैं प्रेम की दीवानी हूं, बंधन, कुछ कुछ होता है, हीरो नंबर वन, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, दिलवाले और परदेस' आदि फिल्मों में काम कर चुकी हैं. फेस्टिवल में मंचित होने वाले नाटक 'जीना इसी का नाम है' का निर्देशन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के पूर्व निदेशक और देश के प्रसिद्ध रंगकर्मी सुरेश भारद्वाज करेंगे.

यह भी पढ़ें: यशपाल शर्मा ने किया बीकानेर थिएटर फेस्टिवल 2020 का उद्घाटन, बोले- जीवन का अभिन्न अंग है थियेटर

रूबरू होने का मौका: फेस्टिवल से जुड़े युवा रंगकर्मी सुनील जोशी ने बताया कि बीकानेर थिएटर फेस्टिवल के माध्यम से हमारे शहर के लोगों को थिएटर के प्रसिद्ध अभिनेताओं से रूबरू होने और अलग अलग तरह के मनोरंजक नाटकों को देखने का मौका मिलेगा. इस दौरान प्रदर्शनी भी आयोजित होंगी. सभी नाटकों के मंचन में और रंग चर्चाओं में दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क होगा. अब तक इस फेस्टिवल में देश के लगभग 22 राज्यों के नाट्य दल बीकानेर आकर अपने नाटकों की प्रस्तुतियो से दर्शकों का मनोरंजन कर चुके हैं. आयोजन समिति के आशीष चांदना ने बताया कि इस फेस्टिवल के लिए अनुराग कला केन्द्र, विरासत संवर्द्वन संस्थान, श्री तौलाराम हंसराज डागा चैरिटेबल ट्रस्ट, होटल मिलेनियम और सेठ तोलाराम बाफना अकेडमी की ओर से सहयोग मिल चुका है. मुख्य आयोजन स्थल हंशा गेस्ट हाउस, नोखा रोड रहेगा. आयोजन समिति के सदस्य विजय सिंह राठौड़ ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए एक परामर्श मंडल बनाया गया है, जिसमें शहर के वरिष्ठ रंगकर्मी को शामिल किया गया है. फेस्टिवल से जुड़े उत्तम सिंह ने बताया कि बाहर से आने वाली सभी रंग कर्मियों को बीकानेर के स्थानीय खानपान और वैभव से परिचय कराया जाएगा.

Last Updated : Feb 11, 2025, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details