सागर। ऊर्जा के तरह-तरह के विकल्पों के बीच गर्मी से निपटने के लिए हम तरह-तरह के उपाय कर सकते हैं, लेकिन बिजली जाने पर हमें "बिजना" की याद आती है. जी हां हम बात कर रहे हैं हाथ के पंखों की जिन्हें बुंदेलखंड में बिजना कहा जाता है. भले ही आज बिजना की उपयोगिता काम रह गई हो, लेकिन गर्मी के सीजन में हर घर में बिजना जरूर देखना मिल जाएगा, क्योंकि बिजली जाने पर गर्मी से निपटने के लिए बिजना के अलावा कोई दूसरा उपाय नहीं रहता है.
बिजना के महत्व और बुंदेलखंड में बनाए जाने वाले तरह-तरह के बिजना को ध्यान रखते हुए बुंदेलखंड की लोक कला संस्कृति और विरासत को सहेजने वाले दामोदर अग्निहोत्री ने अपने घर पर बने सत्यम कला एवं संग्रहालय में बुंदेलखंड के करीब 50 तरह के बिजना सहेजकर रखे हैं. जो गर्मी के मौसम में गर्मी से तो निजात दिलाते ही हैं. साथ ही इनकी खूबसूरती भी आकर्षित करते है.
गांव-गांव घूमकर बनाया बुंदेली संग्रहालय
सागर नगर निगम के रिटायर कर्मचारी दामोदर अग्निहोत्री की बात करें, तो बुंदेलखंड की कला संस्कृति और विरासत उनको इतनी ज्यादा पसंद है कि रिटायरमेंट के बाद उन्होंने साइकिल से गांव-गांव घूम कर बुंदेलखंड की विरासत को सहेजने का काम किया है. इसी कड़ी में उन्होंने बुंदेलखंड के ग्रामीण इलाकों में गर्मी के मौसम में हवा करने के लिए बनाए जाने वाले हाथ के पंखे यानि बिजना का संग्रह किया है. उनके सत्यम कला एवं संस्कृति संग्रहालय में करीब 50 तरह के हाथ के पंखों का संग्रह है. सभी पंखों की अपनी कहानी और अपना इतिहास और एक विशेषता है. तरह-तरह की कलाकृति और खासियत वाले इन बिजना को बहुत अच्छे से सजाया गया है.
घास और पत्ते के बिजना
बुंदेली संग्रहालय के बिजना में सामान्य तौर पर बांस से बनने वाले बिजना के अलावा गर्मियों के मौसम के लिए अलग-अलग पेड़ों के पत्तों और घास से बनने वाले बिजना भी रखे गए हैं. बुंदेलखंड में खासकर गर्मियों के मौसम के लिए पत्तों और घास से पंखों यानि बिजना को बनाया जाता रहा है. घास के बिजना में कांस और कुशा,जो एक तरह की घास होती है, उसके बिजना बनाए जाते थे. इसके अलावा सागौन और तेंदूपत्ते से भी हाथ के पंखे बनाए गए हैं. इन पंखों का गर्मी के मौसम में विशेष रूप से उपयोग होता था. इनको पानी से गीला करके हवा की जाती थी, तो बहुत ठंडी हवा मिलती थी. खासकर घास और पत्तों के पंखे विशेष रूप से गर्मी में ही बनाए जाते थे.
कपड़ों और ऊन के खूबसूरत बिजना
घास और पत्तों के अलावा बुंदेलखंड की महिलाएं कपड़ों और ऊन से भी बिजना बनाती थीं. कई दिनों की मेहनत के बाद यह बिजना तैयार होते थे. कपड़ों से तैयार होने वाले बिजना में खादी, जरी और मैटी के बिजना बनाए जाते थे. इसके अलावा जो महिलाएं ऊनी कपड़े तैयार करना जानती थीं. वह क्रोशिया के जरिए ऊन के बिजना बनाती थीं. बुंदेली संग्रहालय में इस तरह के कई खूबसूरत बिजना है, जो बुंदेलखंड का इतिहास बताते हैं.