अजमेर : बिजयनगर दुष्कर्म और ब्लैकमेल कांड के चार आरोपियों को बिजयनगर थाना पुलिस ने अजमेर की पॉक्सो एक्ट प्रकरण की कोर्ट संख्या एक में 5 दिन की रिमांड अवधि के बाद मंगलवार को पेश किया. कोर्ट ने चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल, वाहन आदि से संबंधित पूछताछ की है.
विशिष्ट लोक अभियोजक रूपेंद्र परिहार ने बताया कि बिजयनगर में नाबालिग लड़कियों को ब्लैकमेल कर उनके साथ दुराचार करने के मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों को पुलिस ने 5 दिन की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद मंगलवार को अजमेर की पॉक्सो एक्ट प्रकरण की कोर्ट संख्या एक में पेश किया है. रिमांड अवधि के दौरान पुलिस ने आरोपियों से उनके मोबाइल, वाहन और वारदात में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की है. पुलिस ने आरोपी सोहेल मंसूरी, रिहान, अफराज और मोहम्मद लुकमान को पेश किया है. पुलिस ने कोर्ट को बताया कि इन चार आरोपियों से पुलिस को अनुसंधान की आवश्यकता नहीं है. हालांकि, पुलिस ने कोर्ट से यह भी आग्रह किया है कि अन्य आरोपियों से इन चार आरोपियों की तस्दीक रूबरू करवाने के लिए बाद में इनको प्रोडक्शन वारंट के तहत भी ले सकती है.
पढे़ं.बिजयनगर में नाबालिग बच्चियों के साथ शोषण, भड़के लोगों ने पुलिस को दिया अल्टीमेटम
चारों आरोपियों की रही प्रकरण में मुख्य भूमिका :विशिष्ट लोक अभियोजक रूपेंद्र परिहार ने बताया कि प्रकरण में इन चार आरोपी सोहेल मंसूरी, रिहान, अफराज और मोहम्मद लुकमान की मुख्य भूमिका रही है. नाबालिग लड़कियों को छोटे मोबाइल और सिम देना, पीड़िताओं को कैफे में बनी हट में बुलाना और डरा धमका कर उन्हें रोजा रखवाना और कलमा पढ़वाना और उनके साथ दुराचार करने के मामले में इन चार आरोपियों की भूमिका रही है. प्रकरण में पुलिस अनुसंधान कर रही है. पीड़ितों के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है या नहीं. यह भी पुलिस अनुसंधान में सामने आएगा. कोर्ट ने चारों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है.
पढे़ं.बिजयनगर ब्लैकमेल कांड: स्कूल और कॉलेज छात्राओं ने निकाली रैली, आरोपियों को फांसी देने की मांग
4 चार थानों की पुलिस का रहा जप्ता :बिजयनगर ब्लैकमेल कांड से लोगों में काफी गुस्सा है. पूर्व में भी पेशी के दौरान यह गुस्सा लोगों का फूट पड़ा था. लिहाजा पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपियों को कोर्ट में पेशी पर लेकर आई. सुरक्षा की दृष्टि से चार थानों का जाप्ता मौके पर तैनात रहा. पेशी के दौरान चारों आरोपियों को पुलिस ने घेरे में रखा.
पढ़ें.बिजयनगर ब्लैकमेल कांड: कैफे संचालक समेत 10 आरोपी कड़े सुरक्षा घेरे में कोर्ट में पेश, रिमांड पर लिया