ETV Bharat / state

रीट परीक्षा 2024: कंट्रोल रूम स्थापित, यहां दिखेगी परीक्षा केंद्रों के सीसीटीवी कैमरों की लाइव रिकॉर्डिंग - REET EXAM 2024

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट-2024 परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. इसके लिए बोर्ड कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है.

REET EXAM 2024
रीट कार्यालय अजमेर (ETV Bharat Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 25, 2025, 8:36 PM IST

अजमेर: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट-2024 ) का आयोजन 27 और 28 फरवरी को होगा. इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. प्रथम और द्वितीय लेवल की परीक्षा के लिए 14.26 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत है. राज्य के 41 जिलों में परीक्षा तीन पारियों में होगी. इनमें कुल 15 लाख 44 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. प्रश्न पत्र कड़ी सुरक्षा के साथ सभी जिलों में पहुंचाए जा रहे हैं. जिला परीक्षा संचालन समिति की निगरानी में प्रश्न पत्र थाने या पुलिस चौकी में रहेंगे. इस परीक्षा को नकल रहित सम्पन्न कराना सरकार के लिए चुनौती से कम नहीं है.

रीट परीक्षा 2024 में नकल की रोकथाम को लेकर सरकार, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और जिला परीक्षा संचालन समिति ने कमर कस ली है. परीक्षा का आयोजन 41 जिलों में 1 हजार 731 परीक्षा केंद्रों में होगा. अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर पहले ही अपलोड किया जा चुके हैं. प्रवेश पत्र के साथ अभ्यर्थियों के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है.

पढ़ें: REET 2024 : रीट के लिए स्पेशल ट्रेन, जयपुर में 2.70 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

रीट परीक्षा 2024 के समन्वयक कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि 27 और 28 फरवरी को प्रथम और द्वितीय लेवल की परीक्षा होगी. उन्होंने बताया कि 27 फरवरी को सुबह की पारी में प्रथम लेवल की परीक्षा होगी. इसमें 3 लाख 46 हजार 625 अभ्यर्थी पंजीकृत है. वहीं द्वितीय लेवल के साथ प्रथम लेवल के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों को भी शामिल किया जाए तो प्रथम लेवल में कुल 4 लाख 61 हजार अभ्यार्थी परीक्षा देंगे. शर्मा ने बताया कि द्वितीय लेवल की परीक्षा द्वितीय पारी और अगले दिन 28 फरवरी को सुबह की पारी में 10 लाख 83 हजार 197 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. प्रथम और द्वितीय दोनों ही लेवल में 1 लाख 14 हजार 96 अभ्यर्थी पंजीकृत है.

नकल रोकने के लिए एआई का प्रयोग: शर्मा ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. इनकी लाइव तस्वीरें रीट कार्यालय से देखी जा सकेगी. रीट कार्यालय में निगरानी के लिए बड़ी संख्या में कर्मचारी तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि पहली बार रीट परीक्षा में एआई(आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तकनीक का उपयोग किया जा रहा है. एआई तकनीक से प्रत्येक अभ्यर्थी की लाइव तस्वीर का मिलान उसके प्रवेश पत्र पर लगी फोटो से किया जाएगा. इसके अलावा प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर बायोमैट्रिक जांच की भी व्यवस्था रहेगी. इसके तहत प्रत्येक अभ्यर्थी के अंगूठे की निशानी ली जाएगी.

यह भी पढ़ें: रीट परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी, अभ्यर्थियों को इन नियमों का करना होगा पालन, AI तकनीक से होगी सख्त निगरानी

परीक्षा संचालन समिति के जिम्मे रहेगी सुरक्षा: उन्होंने बताया कि जिला परीक्षा संचालन समिति प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम करेगी. यहां मैन्युअल और मैटल डिटेक्टर के जरिए जांच पड़ताल के बाद ही अभ्यर्थियों को भीतर प्रवेश मिलेगा. उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्रत्येक परीक्षा केंद्र में वीडियोग्राफी भी की जाएगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र में केवल केंद्र अधीक्षक ही कीपैड मोबाइल अपने साथ लेकर जा सकेंगे. इसके अलावा किसी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी.

कंट्रोल रूम स्थापित: शर्मा ने बताया कि रीट कार्यालय में अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. यह 24 घंटे संचालित रहेगी. इसके अलावा प्रत्येक जिले में भी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. इधर रीट कार्यालय में परीक्षा आयोजन के दौरान सीसीटीवी कैमरे से मिलने वाली फुटेज पर निगरानी रखने के लिए बड़ी संख्या में एलईडी लगाई जा रही है.

अजमेर: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट-2024 ) का आयोजन 27 और 28 फरवरी को होगा. इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. प्रथम और द्वितीय लेवल की परीक्षा के लिए 14.26 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत है. राज्य के 41 जिलों में परीक्षा तीन पारियों में होगी. इनमें कुल 15 लाख 44 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. प्रश्न पत्र कड़ी सुरक्षा के साथ सभी जिलों में पहुंचाए जा रहे हैं. जिला परीक्षा संचालन समिति की निगरानी में प्रश्न पत्र थाने या पुलिस चौकी में रहेंगे. इस परीक्षा को नकल रहित सम्पन्न कराना सरकार के लिए चुनौती से कम नहीं है.

रीट परीक्षा 2024 में नकल की रोकथाम को लेकर सरकार, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और जिला परीक्षा संचालन समिति ने कमर कस ली है. परीक्षा का आयोजन 41 जिलों में 1 हजार 731 परीक्षा केंद्रों में होगा. अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर पहले ही अपलोड किया जा चुके हैं. प्रवेश पत्र के साथ अभ्यर्थियों के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है.

पढ़ें: REET 2024 : रीट के लिए स्पेशल ट्रेन, जयपुर में 2.70 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

रीट परीक्षा 2024 के समन्वयक कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि 27 और 28 फरवरी को प्रथम और द्वितीय लेवल की परीक्षा होगी. उन्होंने बताया कि 27 फरवरी को सुबह की पारी में प्रथम लेवल की परीक्षा होगी. इसमें 3 लाख 46 हजार 625 अभ्यर्थी पंजीकृत है. वहीं द्वितीय लेवल के साथ प्रथम लेवल के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों को भी शामिल किया जाए तो प्रथम लेवल में कुल 4 लाख 61 हजार अभ्यार्थी परीक्षा देंगे. शर्मा ने बताया कि द्वितीय लेवल की परीक्षा द्वितीय पारी और अगले दिन 28 फरवरी को सुबह की पारी में 10 लाख 83 हजार 197 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. प्रथम और द्वितीय दोनों ही लेवल में 1 लाख 14 हजार 96 अभ्यर्थी पंजीकृत है.

नकल रोकने के लिए एआई का प्रयोग: शर्मा ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. इनकी लाइव तस्वीरें रीट कार्यालय से देखी जा सकेगी. रीट कार्यालय में निगरानी के लिए बड़ी संख्या में कर्मचारी तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि पहली बार रीट परीक्षा में एआई(आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तकनीक का उपयोग किया जा रहा है. एआई तकनीक से प्रत्येक अभ्यर्थी की लाइव तस्वीर का मिलान उसके प्रवेश पत्र पर लगी फोटो से किया जाएगा. इसके अलावा प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर बायोमैट्रिक जांच की भी व्यवस्था रहेगी. इसके तहत प्रत्येक अभ्यर्थी के अंगूठे की निशानी ली जाएगी.

यह भी पढ़ें: रीट परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी, अभ्यर्थियों को इन नियमों का करना होगा पालन, AI तकनीक से होगी सख्त निगरानी

परीक्षा संचालन समिति के जिम्मे रहेगी सुरक्षा: उन्होंने बताया कि जिला परीक्षा संचालन समिति प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम करेगी. यहां मैन्युअल और मैटल डिटेक्टर के जरिए जांच पड़ताल के बाद ही अभ्यर्थियों को भीतर प्रवेश मिलेगा. उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्रत्येक परीक्षा केंद्र में वीडियोग्राफी भी की जाएगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र में केवल केंद्र अधीक्षक ही कीपैड मोबाइल अपने साथ लेकर जा सकेंगे. इसके अलावा किसी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी.

कंट्रोल रूम स्थापित: शर्मा ने बताया कि रीट कार्यालय में अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. यह 24 घंटे संचालित रहेगी. इसके अलावा प्रत्येक जिले में भी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. इधर रीट कार्यालय में परीक्षा आयोजन के दौरान सीसीटीवी कैमरे से मिलने वाली फुटेज पर निगरानी रखने के लिए बड़ी संख्या में एलईडी लगाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.