छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महिला डॉक्टर की खुदकुशी मामले में मृतका की मां ने उठाए कई सवाल, कहा- दामाद पैसों के लिए करता था परेशान - BIilaspur doctor suicide case

BIilaspur Doctor Suicide Case सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में डॉक्टर की खुदकुशी मामले में नया मोड़ आ गया है. मृतका की मां ने पूरे मामले की जांच की मांग की. साथ ही पति और मौके पर मौजूद एक व्यक्ति पर शक जताया है.

BIilaspur doctor suicide case
सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में डॉक्टर की खुदकुशी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 14, 2024, 2:36 PM IST

Updated : Mar 15, 2024, 6:21 AM IST

सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में डॉक्टर की खुदकुशी

बिलासपुर: सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में जिला अस्पताल की डॉक्टर की खुदकुशी के मामले में मृतका की मां ने संदेह जताया है. मृतका की मां ने दावा किया उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती. उन्होंने पूरे मामले की जांच की मांग की है.

मृत डॉक्टर की मां ने जताया हत्या का शक:रविवार की रात महिला डॉक्टर पूजा चौरसिया की सिरगिट्टी में अपनी मां के घर पर फांसी पर लटकती लाश मिली. उस समय घर में कोई नहीं था. मृतका का भाई अमेरिका में रहता है जिससे मिलने उसकी मां वहीं गई हुई थी. जैसे ही मां को मौत की खबर मिली वह वापस सिरगिट्टी पहुंची. मृत डॉक्टर रीता चौरसिया ने बताया कि "उनकी बेटी उनके घर में नहीं रहती थी, उन्होंने घर की साफ सफाई के लिए बेटी को कहा था इसलिए वह उनके घर पहुंची थी. इस बीच रात के समय उनके दामाद ने उन्हें फोन लगाया और बिना कुछ बोले ही फोन काट दिया. इससे घबराकर उन्होंने किराए वालों को फोन किया तो पता चला कि उनकी बेटी ने सुसाइड कर लिया है. "

घटना के समय घर में कोई दूसरा आदमी मौजूद था. वह कौन है. महाशिवरात्रि के दिन बेटी ने फोन पर रोकर बताया कि उसका पति पैसों को लेकर परेशान करता है. --रीता चौरसिया, मृतक डॉक्टर की मां

मामले की कर रहे जांच: प्रशिक्षु डीएसपी (प्रभारी सिरगिट्टी थाना) गौरव सिह ने कहा की मृतका के परिजन के आते तक बॉडी प्रिजर्व करके रखी गई थी. क्योकि वो नवविवाहिता थी, पूरी कार्रवाई कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के सामने किया गया है.

इस मामले पर हर रीजन को हर एंगल से इन्वेसटीगेट कर रहे हैं. जांच मे जो भी तथ्य आयेंगे उस हिसाब से कार्रवाई होगी- -गौरव सिंह प्रशिक्षु डीएसपी,थाना प्रभारी सिरगिट्टी

मृतक डॉक्टर की मां ने कई सवाल उठाए और पुलिस से उनके घर के आसपास सीसीटीवी कैमरे की जांच करने की मांग की है. देखना होगा इस मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है.

दुर्ग में चरित्र शंका में एक शख्स की हत्या, जेपी कॉलोनी में युवक ने की खुदकुशी
मुंगेली भाजपा नेता खुदकुशी, धर्मांतरण के लिए दबाव और ब्लैकमेलिंग करने वाली युवती गिरफ्तार
सरगुजा में पत्नी से झगड़ा कर पति ने खाया जहर, 3 साल के बेटे का किया मर्डर


Last Updated : Mar 15, 2024, 6:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details