बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहटा IIT में हैदराबाद के छात्र ने की आत्महत्या, कैंपस भवन के 7वीं मंजिल से कूदकर दे दी जान - IIT STUDENT KILLS HIMSELF

बिहार के पटना बिहटा IIT में हैदराबाद के छात्र ने आत्महत्या कर ली. उसने कैंपस भवन के 7वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी.

Rahul Lavery
राहुल लावरी (FIle Photo)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 25, 2025, 3:05 PM IST

Updated : Feb 25, 2025, 3:33 PM IST

पटना:बिहार के पटना में आत्महत्या का मामला सामने आया है. बिहटा आईआईटी के छात्र ने अपनी जान दे दी. मृतक छात्र की पहचान हैदराबाद निवासी राहुल लावरी के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम और आईआईटी बिहटा के निदेशक प्रो टीएन सिंह भी मौके पर पहुंचे.

सातवीं मंजिल से लगायी छलांग: जानकारी के अनुसार राहुल लावरी आईआईटी पटना कैंपस में कंप्यूटर एंड मैथमेटिक्स डिपार्मेंट में थर्ड ईयर का छात्र था. कैंपस के छात्रों के अनुसार मंगलवार को राहुल लावरी पहले अपना हाथ काटा और उसके बाद आईआईटी कैंपस के एक भवन के 7वीं मंजिल से नीचे कूद गया.

रितु प्रण, छात्र, बिहटा आईआईटी (ETV Bharat)

क्यों की आत्महत्या: एक ही ब्रांच में पढ़ने वाला रितु प्रण ने बताया कि मंगलवार की सुबह की घटना है. वह पेपर देने गया था लेकिन साथ में राहुल नहीं गया था. इसी दौरान उसने आत्महत्या कर ली. रितु ने बताया कि राहुल बहुत ही अच्छा लड़का था. किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी. हमलोग साथ में पढ़ते थे. पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि उसने आत्महत्या कर ली.

एकेडमिक प्रेशर की आशंका: रितु प्रण ने बताया इस घटना के पीछे एकेडमिक प्रेशर हो सकता है, क्योंकि हाल में सिलेबस और सेमेस्टर में काफी बदलाव हुए हैं. यह भी कारण हो सकता है लेकिन इसको लेकर भी संशय है. फिलहाल छात्रों ने पुलिस से इसकी जांच की मांग है.

व्यवस्था में कमी से मौत: इधर छात्रों का यह भी आरोप है कि कॉलेज कैंपस के अस्पताल में कोई सुविधा नहीं है. जब छात्र राहुल को लेकर अस्पताल पहुंचे तो वहां कोई व्यवस्था नहीं थी. इसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. छात्रों ने बताया कि व्यवस्था की कमी के कारण उसकी मौत हो गयी.

"राहुल काफी अच्छा लड़का और हंसमुख था. पढ़ने में भी काफी अच्छा था. सुबह में जब हमलोग अखबार लाने गए तब देखा कि आईआईटी हॉस्टल के छत से राहुल कूद गया. खून से लथपथ था. हमलोग अस्पताल लेकर गए लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी."-रितु प्रण, छात्र, बिहटा आईआईटी

एफएसएल की टीम कर रही जांच: फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद दानापुर डीएसपी टू पंकज मिश्रा, पटना FSL की टीम मौके पर पहुंची है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि कॉलेज कैंपस में बने अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं है. लापरवाही के कारण उसकी जान चली गयी.

एकेडमिक प्रेसर का आरोप: कुछ छात्रों ने बताया कि एकेडमिक प्रेशर के कारण यह घटना हुई है. इस बार सेमेस्टर में और सिलेबस में भी काफी बदलाव हुआ है. जिसको लेकर यह घटना हो सकती है. हालांकि कॉलेज प्रशासन की ओर से इस घटना को लेकर कोई बयान नहीं दिया गया है. आईआईटी थाना प्रभारी ने कहा किपुलिस इस मामले में जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

"आईआईटी बिहटा पटना कैंपस से सूचना मिली कि एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि घटना के पीछे का कारण क्या है?"-विवेक कुमार, आईआईटी थाना प्रभारी

नोट: मानसिक परेशानी और तनाव से जूझ रहे लोगों के लिए यह जरूरी है कि वे किसी से बात करें. सही समय पर मदद लेने से स्थिति बेहतर हो सकती है और आत्महत्या जैसी दुखद घटनाओं को रोका जा सकता है. इन हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:मां-भाई गए थे महाकुंभ, गर्लफ्रेंड को फोन पर कहा- मैं काफी परेशान हूं और...

Last Updated : Feb 25, 2025, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details