पटनाः मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार बिहार में बारिश को लेकर पूर्वानुमन जारी किया है. 35 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसमें 4 जिले ऐसे हैं जहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां भारी बारिश के साथ साथ वज्रपात और आंधी की भी संभावना है. इसके अलावा अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में ऑरेंज अलर्टः औरंगाबाद, अरवल, गया और शेखपुरा में भारी बारिश की चेतावनी है. बुधवार की सुबह से ही इन जिलों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इन 4 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान लोगों को घरों से नहीं निकलने की अपील की है. भारी बारिश के साथ तेज हवा और वज्रपात की भी संभावना जतायी गयी है.
इन जिलों में बारिशः पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पटना, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सारण, समस्तीपुर, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, गया, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, भोजपुर, रोहतास, बांका भागलपुर में बुधवार को बारिश की चेतावनी है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.